
भाजपा नेता दुष्यंत गौतम व आप नेता सौरभ भारद्वाज (फोटो- सोशल मीडिया)
Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है और नजारा बेहद चर्चा में है एक तरफ इस केस में अपना नाम उछालने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम मीडिया के सामने फफक कर रो पड़े, तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कोर्ट के आदेश के बाद भी विवादित वीडियो डिलीट करने से साफ मना कर दिया है। आंसुओं और जिद के बीच यह मामला अब एक नए और तीखे सियासी मोड़ पर आ खड़ा हुआ है।
दुष्यंत गौतम ने साफ कहा कि लंबे समय बाद अचानक उनका नाम घसीटना एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने इसे सुरेश राठौर और एक महिला के आपसी विवाद को राजनीतिक रंग देने की कोशिश बताया। दुष्यंत ने कहा कि जिस वक्त की यह घटना बताई जा रही है, वे उत्तराखंड में थे ही नहीं। अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए उन्होंने दो करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है और न्यायालय की शरण ली है। उनका कहना है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी हमेशा पीड़ितों के साथ खड़े रहे हैं और उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।
दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस मिनी पुष्करणा ने हाल ही में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को निर्देश दिया था कि दुष्यंत गौतम को इस केस के कथित वीआईपी से जोड़ने वाली पोस्ट 24 घंटे में हटा दी जाएं। लेकिन अदालत के इस आदेश के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने वही वीडियो दोबारा शेयर कर दिया। उन्होंने साफ शब्दों में चुनौती देते हुए लिखा कि जो करना है कर लो, मैं पोस्ट डिलीट नहीं करूंगा। सौरभ का कहना है कि वे अंकिता को न्याय दिलाने के लिए जेल जाने को भी तैयार हैं। उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर के हवाले से जांच पर सवाल उठाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘क्या अब कुत्तों की काउंसलिंग कराएं?’ स्ट्रीट डॉग पर SC सख्त, सिब्बल की दलील का करारा जवाब
दुष्यंत गौतम ने संत गुरुदास के दोहे का जिक्र करते हुए कहा कि मन पवित्र हो तो सच्चाई खुद सामने आ जाती है। उन्हें और उनके परिवार को झूठे आरोपों से गहरा आघात लगा है, लेकिन उनका आत्मबल मजबूत है। उन्होंने कहा कि ऑडियो-वीडियो क्लिप के जरिए दुष्प्रचार करना निंदनीय है। वहीं दूसरी ओर सौरभ भारद्वाज अपनी बात पर अड़े हैं। दुष्यंत गौतम ने कहा कि कोर्ट का ताजा आदेश उनके लिए नैतिक और कानूनी जीत है और उन्हें उम्मीद है कि बेटी अंकिता भंडारी के साथ-साथ उन्हें भी अब न्याय जरूर मिलेगा।






