कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 28 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। योगी सरकार ने महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की है। 16 लाख कर्मियों और 12 लाख पेंशनरों को जनवरी से महंगाई भत्ता मिलेगा। सरकार पिछले 3 महीने यानी जनवरी, फरवरी और मार्च का एरियर कर्मचारी भविष्य निधि खातों के साथ ही राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र के जरिए देगी।
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया है। अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया है। पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ाने का आदेश जारी किया था। इसके बाद योगी सरकार ने भी राज्य कर्मचारियों के भत्ते में बढ़ोतरी की है।
आपको बता दें कि यूपी सरकार ने 6 महीने पहले राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था, जो 1 जुलाई से लागू हुआ था। उस समय महंगाई भत्ता 50 से बढ़कर 53 फीसदी हो गया था। उत्तर प्रदेश सरकार साल में दो बार डीए बढ़ाती है।
यूपी के सरकारी कर्मचारियों को सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा, प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों का डीए 2 फीसदी बढ़ाया , प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़ाकर 55 फीसदी किया गया, 01 जनवरी 2025 से लागू मानी जाएंगी बढ़ी हुई दरें, यूपी के लगभग 16 लाख… pic.twitter.com/DIEyF0oGrU
— Aadesh Shukla आदेश शुक्ला (@aadeshShuklaa) April 9, 2025
इसकी घोषणा मार्च-अप्रैल में होती है, लेकिन इसका लाभ 1 जनवरी से मिलता है। दूसरी बार डीए बढ़ोतरी की घोषणा अक्टूबर-नवंबर में होती है, लेकिन इसका लाभ 1 जुलाई से मिलता है। इस खबर से यूपी में कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
हाल ही में केंद्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के लिए 2 फीसदी महंगाई भत्ते का ऐलान किया है। यह ऐलान इसलिए भी अहम है क्योंकि अगले साल जनवरी से 8वां वेतन आयोग लागू हो जाएगा। ऐसे में 7वें वेतन आयोग के तहत यह आखिरी बढ़ोतरी थी अब सभी को 8वें वेतन आयोग का इंतजार है।
उत्तर प्रदेश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि महंगाई भत्ते का भुगतान अप्रैल महीने के वेतन के साथ मई में भुगतान किया जाएगा। जिसके चलते राज्य के कोषागार पर 107 करोड़ और एरियर के भुगतना पर 193 करोड़ अतिरिक्त भार आएगा।