सपा नेता माता प्रसाद पांडये
लखनऊ: बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रया सामने आई है। उत्तर प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडये ने इस मुद्दे पर भारत सरकार से उनकी सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने हिन्दुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का विरोध करते हुए सरकार से अपील की है ज्लद-जल्द उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम किया जाए।
इसी के साथ सपा नेता ने नजूल विधेयक मामले में भारत सरकार पर हमला भी बोला है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की नजर नजूल पर टिकी है। वो इस जमीन को गरीबों से छीन कर पूंजीपतियों को देना चाहती है। उन्होंने यह विधेयक अपनी पूंजीपति मित्रों के लिए लाई है। इसी के साथ उन्होंने उपचुनाव में 10 सीटें जीतने का दावा किया है।
बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा और सभी परेशानियों का जायजा करेगी। जिसके बाद भारत सरकार बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से उनकी सुरक्षा की मांग करेगी। इस मामले में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी सरकार के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने भी सरकार से ज्लद से ज्लद एक्शन लेने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- करहल में कमल खिलाने को बेताब है बीजेपी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया बड़ा दावा
बता दें की बांग्लादेश में दिन-प्रतिदिन हालात और भी जादा खराब होते जा रहे हैं। पहले देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और फिर चीफ जस्टिस ने इस्तीफा दे दिया। पूर्व पीएम शेख हसीना ने इस मामले को लेकर अमेरिका दोष ठहराया है। उन्होंने कहा कि अगर मैंने सेंट मार्टिन द्वीप की संप्रुभता से समझौता कर लिया होता तो आज भी प्रधानमंत्री रहती। आगे कहा कि मैंने इसलिए इस्तीफा दिया ताकि देश में अमन-चैन कायम रहे। मैं नहीं चाहती थी कि वहां पर हिंसा हो। शेख हसीना ने कहा कि वह लोग छात्रों की लाशों पर सत्ता हासिल करना चाहते थे। लेकिन मैंने पहले ही इस्तीफा देकर ऐसी नौबत ही नहीं आने दी।