कुंभ यात्रियों से भरी क्रूजर और ट्रक की भयानक टक्कर
वाराणसी : प्रयागराज मार्ग पर खड़ी ट्रक में कुंभ यात्रियों से भरी क्रूजर वाहन टकराने की खबर सामने आ रही है। इस सड़क हादसे में 6 लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत होने की खबर है। बता दें, वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत कछवा रोड सब्जी मंडी के आगे रूपापुर शिवम पब्लिक स्कूल के पास यह सड़क हादसा हुआ है।
बता दें, क्रूजर में कर्नाटक के रहने वाले 11 लोग सवार थे। इसमें छह लोग की मौत हुई है। मरने वालों में संतोष कुमार, सुनीता, गणेश, शिवकुमार सहित अन्य लोग हैं। जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरी एक क्रूजर वाराणसी से प्रयागराज जा रही थी।
रूपापुर (भेड़हरा) स्थित नेशनल हाईवे पर खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार क्रूजर जीप पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। घायल गणेश ने बताया कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ जी का दर्शन कर प्रयागराज जा रहे थे। सभी यात्री बीदर कर्नाटक प्रदेश के बताए गए हैं।
सभी घायलों को मिर्जापुर जनपद के कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात वाराणासी के लिए रेफर कर दिया गया। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए वाराणासी भेज दिया गया।
वही घायलों में खुशी 10 वर्ष शंकर विदुर कर्नाटक, अनीता 30 वर्ष लाल गिरी विदुर कर्नाटक ,सुजाता पत्नी संतोष32 वर्ष औरत नमो पड़ी विदुर कर्नाटक, सुलोचना पत्नी चंद्रकांत 50 वर्ष लाल गिरी विदुर कर्नाटक कविता पत्नी बैद राज 48 वर्ष विदुर कर्नाटक गणेश पुत्र संतोष उम्र 15 वर्ष लाल गिरी विदुर शिव साइन श्रीनिवास 15 वर्ष विदुर कर्नाटक इन लोगों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी बनारस प्रमोद कुमार और आईपीएस आकाश कुमार पटेल,एसाइ कौशल कुमार चौकी इंचार्ज कछवा रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा पहुंचकर घायलों का हाल खबर लिए। कछवा थाना अध्यक्ष रण विजय सिंह चौकी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता मय फोर्स घायलों के देखरेख व रेफर करवाने में काफी सहयोग किया जिससे कि लोगों को बचाया जा सके मगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भारी लापरवाही देखने को मिा।