गुलशन यादव, राजा भैया (फोटो-सोशल मीडिया)
UP Politics: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ सपा का झंडा थामने वाले सपा नेता गुलशन यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। सपा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष व कुंडा में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके गुलशन यादव की गिरफ्तारी पर IG प्रयागराज ने इनाम की राशि 50 हजार बढ़ाकर एक लाख कर दी है। गुलशन पर 53 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे से समय से फरार चल रहा है।
गौरतलब है कि जब से राजा भैया ने समाजवादी पार्टी से दूरी बनाई है। तब से गुलशन यादव परिवार और राजा भैया में तल्खियां बढ़ गई हैं। 2017 में कुंडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़न के बाद सपा नेता यादव चर्चा में आए थे। इस सीट पर कई वर्षों से राजा भैया विधायक हैं।
प्रतापगढ़ सपा जिला अध्यक्ष पर सरकार और कानून का कसते शिकंजे के पीछे कथित तौर पर राजा भैया का हाथ है। समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव ने इसी मामले पर राजा भैया को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि पोटा हटाकर मैंने गलती कर दी थी। अखिलेश का यह तंज कुंडा विधायक राजा भैया पर था। उनपर बसपा सरकार में पोटा के तहत ममला दर्ज किया गया था। 2012 में जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने तो सरकार ने मुकदमा वापस ले लिया था।
कुंडा के पूर्व चेयरमैन गुलशन यादव के खिलाफ पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 53 मुकदमे दर्ज हैं। इन 53 मुकदमों में हत्या का प्रयास, रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे आरोप शामिल हैं। गुलशन यादव के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है,जिसमें इनकी सम्पत्तियों जिला मजिस्ट्रेट ने कुर्क कराई है। वहीं बता दें कि गुलशन यादव के भाई छविनाथ यादव पर भी हत्या का मामला चल रहा है। मौजूदा समय में वह जेल में हैं। उनके जेल जाने के बाद गुलशन यादव को सपा सुप्रीमो ने जिला अध्यक्ष बनाया था।
ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव का धमाकेदार डांस, पटना मरीन ड्राइव पर लचकाई कमर…तो हिल गया इंटरनेट, देखें- VIDEO
गैंगस्टर मामले में समाजवादी पार्टी के नेता गुलशन यादव काफी दिनों से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पहले आईजी प्रयागराज ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली। इससे अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन संजीव गुप्ता ने गुलशन यादव की गिरफ्तारी पर सोमवार को इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी।