राजा भैया व उनकी पत्नी (सोर्स: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में उत्तर प्रदेश के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ उनकी पत्नी ने मामला दर्ज कराया है। उन्होंने राजा भैया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब इस मामले से जुड़ी 18 पन्नों की एफआईआर सामने आई है जिसमें राजा भैया की पत्नी ने उन पर अवैध संबंध और उत्पीड़न जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी जान को खतरा भी बताया है। भानवी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पति रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सालों से उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
उन्होंने उन्हें इतना पीटा है कि उनके शरीर के कई अंग क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले महिला आयोग और डालसा में रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ शिकायत दी गई थी लेकिन मुझे लगा कि चीजें बदल जाएंगी और मेरा वैवाहिक जीवन भी बेहतर हो जाएगा। लेकिन लगातार हो रही प्रताड़ना और मेरी हालिया मेडिकल रिपोर्ट के कारण मैं और अधिक परेशान हो गई हूं। उन्होंने सुरक्षा की मांग करते हुए राजा भैया पर कई आरोप लगाए हैं।
भानवी सिंह ने कहा कि मैंने शादी के बाद पढ़ाई छोड़ दी और अपने पति रघुराज प्रताप सिंह और उनकी मां के साथ ससुराल में रहने लगी। बाद में काम का हवाला देकर मेरे पति अपना ज्यादातर समय लखनऊ में बिताने लगे, जबकि वह अपनी सास के साथ पैतृक घर में रहती थी।
भानवी सिंह ने कहा, जब वह गर्भवती हुई, तब भी उसे लगा कि हालात सुधर जाएंगे, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ। उसे अपने पति से कोई सहयोग नहीं मिला। उसने राजा भैया के अपनी बहन से संबंधों को लेकर भी कई आरोप लगाए। उसने आरोप लगाया कि उसकी बहन साध्वी और राजा भैया के बीच अवैध संबंध हैं।
भानवी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी बहन साध्वी हमेशा राजा भैया के साथ रहती थी और एक समय ऐसा भी आया, जब उसने लखनऊ में राजा भैया की अलमारी में साध्वी के कपड़े भी देखे। उसने कहा, बेटी होने के बाद भी साध्वी ने उसके घर आना बंद नहीं किया।
राजा भैया उससे ज्यादा साध्वी से बात करते थे। एक बार तो दोनों रात के 2 बजे तक बातें करते रहे। इसके बाद जब वह भी उनके बीच जाकर बैठ गई तो साध्वी वहां से चली गई, जिससे राजा भैया काफी नाराज हो गए। उन्होंने साध्वी को दोबारा ऐसी गलती न करने की धमकी दी और उनकी साड़ी भी फाड़ दी।
भानवी सिंह ने अपनी शिकायत में आगे कहा, साल 2000 में राजा भैया और साध्वी के अवैध संबंध सबके सामने उजागर हुए थे। साध्वी ने खुद राजा भैया की मां को बताया था कि राजा भैया ने उससे शादी का वादा किया था और वह अक्सर उसे अपने फ्लैट पर ले जाता था।
इतना ही नहीं, वह उसे अपनी मां की साड़ी पहनने के लिए भी कहता था। एफआईआर के मुताबिक, साध्वी ने अवैध संबंध के बारे में भानवी को कई बातें भी बताई थीं। उसने बताया था कि राजा भैया अक्सर उससे मिलने उसके पीजी में जाते थे। इतना ही नहीं, राजा भैया ने पीजी के मालिक को इस बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी थी।
साध्वी ने बताया कि वह एक बार गर्भवती भी हुई थी, लेकिन राजा भैया ने स्थानीय क्लीनिक में उसका गर्भपात करा दिया था। अपनी शिकायत में भानवी ने कहा, सच्चाई सामने आने के बाद दोनों ने माफी मांगी और कहा कि ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा लेकिन मैंने फैसला किया कि मैं आईवीएफ प्रक्रिया जारी नहीं रखूंगी।
उसने आगे कहा, मुझे अपनी शादी बचानी थी इसलिए किसी ने कहा कि अगर मैं उन्हें लड़का देती हूं तो सब ठीक हो जाएगा। इसलिए मैंने आईवीएफ कराने का फैसला किया। उसने बताया कि इलाज मुंबई में चल रहा था लेकिन उस दौरान राजा भैया उससे सिर्फ तीन दिन के लिए मिलने आए। उस दौरान भी वह उसका ख्याल रखने की बजाय बार डांसरों के साथ व्यस्त रहे।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
एफआईआर के मुताबिक राजा भैया एक बार डांसर के लगातार संपर्क में थे। एक बार जब राजा भैया अपना फोन घर पर छोड़ गए तो बार डांसर का फोन आया जो उन्हें राजा जी कहकर बुलाती थी। भानवी सिंह ने उन्हें दोबारा फोन करने से मना किया तो बार डांसर ने कहा, ये मेरा काम है, आप अपने पति को रोको।