राहुल गांधी से हाथ मिलाता हुए योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बेटा पीयूष प्रताप सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
Rahul Gandhi and Dinesh Pratap Singh Meeting: Raebareli के सियासी माहौल और राजनीतिक हलचल में दो बिल्कुल विपरीत तस्वीरें एक साथ सामने आईं। एक दिन पहले जो योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ राहुल गांधी का काफिला रोककर प्रदर्शन कर रहे थे, वही अगले दिन ‘दिशा’ की बैठक में मुस्कुराते हुए नजर आए। इतना ही नहीं, उनके बेटे पीयूष प्रताप सिंह तो राहुल गांधी से गर्मजोशी से हाथ मिलाते दिखे। यह घटनाक्रम गुरुवार को पूरे दिन चर्चा का विषय बना, जिसने राजनीति के अनूठे और अलग रंग को पेश किया।
गुरुवार को जब सांसद राहुल गांधी कलेक्ट्रेट में ‘दिशा’ की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे तो माहौल पूरी तरह बदला हुआ था। बैठक शुरू होते ही ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडे ने प्रधानमंत्री की मां पर की गई कथित टिप्पणी का मुद्दा उठाया और निंदा प्रस्ताव की मांग की। जब उनकी मांग को स्वीकार नहीं किया गया, तो उन्होंने यह कहते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया कि प्रधानमंत्री की मां का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस वजह से बैठक की शुरुआत थोड़ी तनावपूर्ण रही।
बैठक के बहिष्कार के बाद भी कार्यवाही जारी रही। राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जिले के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दे उठाए। उन्होंने पुलों की टूटी रेलिंग का मामला उठाया और अधिकारियों से इसकी सूची मांगकर तत्काल मरम्मत के निर्देश देने को कहा। इसके अलावा, छतोह के धरई भुआल गांव में बने एएनएम सेंटर का मुद्दा भी उठा, जिस पर सांसद राहुल गांधी ने जांच कराकर उसे जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया। बैठक के समापन पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे राहुल गांधी और जिला प्रशासन को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में नियम के अनुसार ही सवाल उठाए जाने चाहिए।
यह भी पढ़ें: नोटबंदी से लेकर पैर धुलवाने की रील…PM की मां के AI वीडियो से भूचाल, BJP बोली- सारी हदें पार कर दीं
बैठक का सबसे दिलचस्प पल तब आया जब कार्यवाही समाप्त होने के बाद राहुल गांधी के लिए चाय लाई गई। उन्हें अकेले चाय पीते देख मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अध्यक्ष जी, अकेले-अकेले चाय पी जा रही है।” इस पर राहुल गांधी ने तुरंत जवाब दिया, “अरे भाई, मंत्री जी के लिए दो कप चाय लाई जाए।” उनके कहते ही मंत्री के लिए चाय आ गई। इस हल्के-फुल्के पल ने बैठक के माहौल को और भी सहज बना दिया। इस बैठक में मंत्री दिनेश सिंह, उनके बेटे और हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह, सांसद किशोरी लाल शर्मा और कई अन्य विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे।