PM मोदी ने शुभम द्विवेदी के परिवार से की मुलाकात
कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। करीब आठ मिनट की मुलाकात में पीएम ने परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान शुभम के माता-पिता और पत्नी ऐशन्या के आंसू नहीं रुक रहे थे। उन्होंने पीएम से हाथ जोड़कर कहा कि उनके बेटे की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए।
पीएम मोदी ने कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट के बाहर शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान परिवार को भावुक देखकर पीएम भी भावुक हो गए। उन्होंने शुभम के परिवार से कहा कि आतंकवाद के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन सिंदूर को रोका नहीं गया है, यह आगे भी जारी रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद शुभम की पत्नी ऐशन्या ने मीडिया से बात की। ऐशन्या ने बताया कि परिवार से मिलने पर पीएम मोदी भावुक हो गए और उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि पूरे देश उनके साथ खड़ा है और पहलगाम के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
#WATCH | Kanpur, UP: After meeting PM Modi, Wife of Shubham Dwivedi, who lost his life in #PahalgamTerroristAttack, Aishanya Dwivedi says, “PM Modi said that the entire nation and the government are standing with us. He offered his condolences…PM Modi was very sad…PM Modi… pic.twitter.com/hZWC2h5unW
— ANI (@ANI) May 30, 2025
ऐशन्या ने बताया कि उन्होंने पीएम से दो बातें की। पहला, उनके पति को शहीद का दर्जा दिया जाए और दूसरा, कि इस हमले के पीछे आतंकी देश के हिंदू-मुस्लिमों को बांटने की साजिश के तहत काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आतंकी धर्म पूछकर गोलियां चला रहे थे, जिससे साफ होता है कि वे भारत को अंदरूनी रूप से बांटना चाहते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने ऐशन्या की बातों को गंभीरता से सुना और इस पर सहमति जताई।
बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, अगड़ी जातियों के लिए बनाया विकास आयोग
पीएम मोदी ने कानपुर में 47,600 करोड़ की 15 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को कानपुरिया अंदाज में चेतावनी दी।पीएम ने कहा कि हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने, घर में घुसकर, सैंकड़ों मील अंदर जाकर तबाह कर दिए। इस दौरान पीएम ने कहा, पाकिस्तान का स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर का खेल अब चलने वाला नहीं है। अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं कि दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा। उन्होंने कहा, मैं फिर कहना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वो किसी धोखे में न रहे। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।