
मुरादाबाद में मर्डर के बाद पुलिस, इनसेट में मृतका, फोटो- सोशल मीडिया
Son Killed Mother in UP: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां सात बीघा जमीन के लालच में एक बेटे ने अपनी ही मां की डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। हैरान करने वाली बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी बेटा फरार होने के बजाय रात भर मां के शव के बगल में ही बैठा रहा।
यह घटना मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव उमरी की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी ऋषिपाल की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उनके हिस्से की सात बीघा जमीन उनकी पत्नी सावित्री के नाम हस्तांतरित हो गई थी। सावित्री का एक बेटा कपिल और एक विवाहित बेटी है। आरोपी कपिल अपनी मां के नाम दर्ज इसी जमीन को बेचना चाहता था, जिसका उसकी मां सावित्री लगातार विरोध कर रही थी। इसी बात को लेकर घर में अक्सर कलेश रहता था।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की शाम भी इसी जमीन को लेकर मां और बेटे के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। उस समय शोर-शराबा सुनकर आसपास के पड़ोसियों ने दखल दिया और बीच-बचाव कर विवाद को शांत करा दिया था। हालांकि, देर रात जब सब सो गए, तब कपिल ने दोबारा जमीन बेचने का मुद्दा उठाया। सावित्री के फिर से मना करने पर कपिल अपना आपा खो बैठा और उसने पास रखे डंडे से मां पर हमला कर दिया। डंडे के प्रहार सावित्री के सिर पर लगे, जिससे अत्यधिक चोट आने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: बालधुनी पुल के नीचे बहू की हत्या, सास और साथी गिरफ्तार, पैसों के लिए दिया वारदात को अंजाम
हत्या की इस वारदात के बाद जो मंजर दिखा उसने सबको चौंका दिया। आरोपी कपिल ने भागने की कोई कोशिश नहीं की, बल्कि वह पूरी रात अपनी मां के निर्जीव शरीर के पास ही बैठा रहा। शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों को घटना का पता चला, तब पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कपिल को हिरासत में ले लिया है और सावित्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच में जुटी है।






