
पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर। इमेज-सोशल मीडिया
Unnao Rape Survivor: उन्नाव दुष्कर्म की पीड़िता ने बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके सहयोगियों पर बड़ा आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा कि सेंगर का परिवार और समर्थक कुछ दिनों से मुझे चरित्रहीन साबित करने और मेरी पहचान उजागर करने में जुटे हैं। पीड़िता ने कुलदीप सिंह सेंगर की बेटियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। रेप पीड़िता ने वीडियो मैसेज के जरिए मदद मांगी है।
उन्नाव बलात्कार पीड़िता ने आरोप लगाया कि कुलदीप सिंह सेंगर की दो बेटियां और उनके समर्थक कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मेरी पहचान उजागर कर रहे हैं। मैं इसे हर जगह देख रही हूं। फेसबुक पर, इंस्टाग्राम पर, हर जगह। मुझे कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थक और सहयोगी चरित्रहीन साबित करने की कोशिश में भी जुटे हुए हैं।
इससे पहले रेप पीड़िता ने एक भावुक अपील कर कहा था कि अपराधी की जाति नहीं होती। किसी भी समाज को दोषी व्यक्ति के समर्थन में खड़ा नहीं होना चाहिए। सोशल मीडिया पर सेंगर समर्थकों द्वारा उन्हें और उनके पति को बदनाम किया जा रहा। पीड़िता ने विशेष रूप से क्षत्रिय समाज का उल्लेख करते हुए कहा कि वह स्वयं उसी समाज से आती हैं। एक गरीब परिवार की बेटी हैं। पीड़िता ने कहा, मैं भी क्षत्रिय समाज की बेटी हूं। मैं भी इस देश की बेटी हूं। कृपया मेरी आवाज बनिए।
VIDEO | Unnao rape victim alleged, “Kuldeep Singh Sengar’s two daughters and their supporters have, for the past few days, been exposing my identity on social media. I am seeing it everywhere, on Facebook, Instagram, everywhere.” (Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/KPUTEKgubP — Press Trust of India (@PTI_News) January 10, 2026
2019 में बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए सेंगर की सजा को हाल में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा निलंबित किए जाने के बाद इस पर खासा विवाद हुआ था। बलात्कार पीड़िता ने इसके विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। इसी प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग हाथों में तख्ती लेकर सेंगर के समर्थन में भी उतर आए थे। वैसे, 29 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सेंगर की सजा निलंबित करने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी। उन्नाव दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे भाजपा के निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद जेल में ही रहेगा।
यह भी पढ़ें: ‘रेपिस्ट तो रेपिस्ट है…’, कुलदीप सेंगर की बेटी के दावे पर योगिता भयाना का करारा वार, SC का आभार
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें 11 जनवरी को जंतर-मंतर पर कुलदीप सेंगर के समर्थन में उनकी बेटियों द्वारा क्षत्रिय सम्मेलन बुलाए जाने की बात कही गई है। जेल में बंद सेंगर की बेटियों ने सोशल मीडिया पर अपील पोस्ट की थी। उसमें उन्होंने पिता को बेगुनाह बताया था।






