केशव प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया पर तंज कसते हुए कहा कि लोग अभी अखिलेश यादव के ‘परिवारवादी कुशासन’ को नहीं भूले हैं। इसके आगे सोशल मीडिया एक्स पर डिप्टी सीएम मौर्य ने अखिलेश यादव से इत्तर PDA का नया फुल फॉर्म बताया है। उनके मुताबिक PDA का मतलब “वंशवादी विकास प्रधिकरण” है।
उत्तर प्रदेश में कौशांबी मामले को लेकर सियासत गर्मायी हुई है, जिसमें नाबालिग से दुष्कर्म के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा तो आरोपी युवक के पिता ने प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला केशव प्रसाद मौर्य की पूर्व विधानसभा सिराथू का ही है। इसी मामले में अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और सीएम योगी पर निशाना साधा था। अब इसी मामले पर केशव मौर्य का पलटवार आया है।
गौरतलब है कि इस मामले में कथित तौर पर केशव मौर्य के संज्ञान लेने के दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हुई थी, लेकिन आरोपी के पिता की आत्महत्या के बाद मामला पलट गया। पूरे मामले पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया था। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी कूद पड़े, उन्होंने भी आईजी से बातचीत कर जांच में पछपात न करने करने का निर्देश दिया था।
केशव मौर्य के सपा पर वार
केशव मौर्य ने पूर्व की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “उनके परिवार-नातेदारों के क़रीब साढ़े चार दर्जन से ज्यादा सदस्य किसी न किसी तरह ‘लाल बत्ती’ लेकर ‘सत्ता की चाशनी’ में डूबे हुए थे। आलम यह था कि जितने सदस्य उतने मुख्यमंत्री थे”
सपा ने किया पलटवार
केशव मौर्य के इस हमले पर समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने पलटवार किया है। समाजवादी पार्टी ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य जी कौशांबी में आपने दो जातीयों को बीच में लड़ाई लगवाकर गंदगी फैलाई है। पहले उसको साफ करिए नहीं तो अबकी बार सिराथू की जनता दौड़ाएगी।
भाजपा के संडास सफाई विभाग के प्रमुख @kpmaurya1 जी ने अपने @X हैंडलर को श्री अखिलेश यादव जी की आलोचना करने के लिए बिठाया हुआ है।
लेकिन श्रीमान केशव प्रसाद मौर्या जी!
आपने और आपकी पार्टी ने कौशांबी में जो दो जातियों के बीच में लड़ाई लगवाकर गंदगी फैलाई है पहले उसे साफ कीजिए अन्यथा… https://t.co/xS4t7KBii5— Samajwadi Party Media Cell (@mediacellsp) June 12, 2025
राजा की हत्या के बाद 17 दिन कहां थी सोनम? पूछताछ में मिलेंगे इन सवालों के जवाब
कौशांबी में अभी दोनों पक्ष असंतुष्ट
कौशांबी मामले में पुलिस की कार्रवाई से अभी तक कोई भी पक्ष संतुष्ट नहीं है। इतना जरूर हो गया है कि सोशल मीडिया पर कौशांबी में दो जाति के लोग दो धड़ों में बंट गए हैं। अब इस मामले पर सियासत अलग से गरमा गई है।