राजा रघुवंशी, सोनम रघुवंशी (फोटो- सोशल मीडिया)
शिलांग: मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का मामला लगातार उलझता जा रहा है। इस केस में हर दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी बीच शिलांग पुलिस जल्द ही हत्या की मास्टरमाइंड मानी जा रही सोनम रघुवंशी और अन्य चार आरोपियों से पूछताछ करने वाली है। फिलहाल सोनम 8 दिन की पुलिस रिमांड पर है।
पुलिस के अनुसार, सोनम ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। उसके कहने पर ही सुपारी किलर्स ने राजा की हत्या की थी। सोनम ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है लेकिन उसने हत्या का मास्टरमाइंड अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा को बताया है। इसे लेकर पुलिस पूछताछ करने की योजना बना रही है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि सोनम राजा की हत्या के 17 दिन बाद तक कहां थी? सोनम ने अपनी लाइव लोकेशन आरोपियों के साथ क्यों शेयर की थी?
वही, मामले की जांच कर रही SIT टीम ने सोनम से पूछने के लिए सवालों की एक लंबी लिस्ट तैयार कर ली है। इसमें SIT सोनम से15 अहम सवाल पूछ सकती है। जिससे पूरा केस पानी की तरह साफ हो जाएगा। सोनम से ये सवाल पूछ सकती है एसआईटी…
1- राजा की हत्या के बाद 17 दिन तक वो कहां थी?
2- एन्क्रिप्टेड ऐप चैट से पता चला है कि आप हनीमून के दौरान राज कुशवाहा के संपर्क में थीं। आप दोनों के बीच क्या बातचीत हो रही थी?
3- वापसी के टिकट क्यों नहीं बुक किए गए? क्या ये भी प्लानिंग का हिस्सा था?
4- राजा रघुवंशी की हत्या करने के लिए हत्यारों से किसने संपर्क किया?
5- राजा रघुवंशी की हत्या के लिए हत्यारों को कितने पैसे दिए गए और ये पैसे किसने दिए और पैसे कैश में दिए गए या फोन ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की गई?
6- राजा की हत्या को अंजाम देने के लिए राज कुशवाहा आपके साथ मेघालय क्यों नहीं आया?
7- राजा की मां का दावा है कि राज रघुवंशी मेघालय नहीं जाना चाहता था। राजा सिर्फ आपके कहने पर ही मेघालय जाने के लिए तैयार हुआ। क्या आपने उसे मेघालय चलने के लिए मजबूर किया था?
8- क्या आपने राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई थी?
9- आप शिलांग से गुवाहाटी कैसे गईं? क्या टैक्सी से या सेल्फ ड्राइव कर?
10- आप उस विवादित इलाके तक कैसे पहुंचीं, जहां हत्याकांड हुआ?
11- आप उस विवादित इलाके तक कैसे पहुंचीं, जहां हत्याकांड हुआ?
12- अगर आप राजा रघुवंशी से शादी नहीं करना चाहती थीं तो आपने इस शादी के लिए अपने घरवालों से मना क्यों नहीं किया?
राज कुशवाह को भी धोखा देने वाली थी सोनम, किसी तीसरे प्रेमी के साथ फरार होने की थी योजना!
13- आपने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए हथियार कहां से खरीदा और कितने में खरीदा?
14- आपने अपनी लाइव लोकेशन आरोपियों के साथ क्यों शेयर की थी?
15- आप मेघालय से गाजीपुर से पहुंची?