कासगंज में पानी की टंकी ढहने के बाद का दृश्य (सोर्स: एक्स@Benarasiyaa)
उत्तर प्रदेश में ओवरहेड टैंकों के गिरने का सिलसिला जारी है। अब कासगंज जिले से एक ऐसी ही घटना की जानकारी सामने आ रही है। कासगंज जिले में 14 करोड़ रुपये की लागत से बना एक ओवरहेड टैंक चालू होने के कुछ ही दिनों बाद ढह गया। इस हादसे में कम से कम 3 लोग घायल हो गए, लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।
कासगंज के सोरों में आसरा आवासीय कॉलोनी में तीन साल पहले बनी पानी की टंकी बुधवार रात 11:30 बजे तेज धमाके के साथ गिर गई। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए और एक ट्रांसफार्मर और एक मकान को नुकसान हुआ। इससे कॉलोनी की बिजली गुल हो गई।
बताया जा रहा है कि सोरों नगर पालिका ने 13.96 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस टंकी में चार दिन पहले ही पानी भरकर कॉलोनी में पानी की आपूर्ति शुरू की थी।
In UP, ₹14 crore overhead tank collapses days after it became operational; 3 injured
Overhead tanks continue to collapse in UP. In Kasganj district, an overhead tank which had come up at a cost of Rs 14 crores collapsed days after it became operational. At least 3 people were… pic.twitter.com/lcB5kxPyDi
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) June 27, 2025
सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे और सोरों थाना प्रभारी जगदीश सिंह रात में ही मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने टंकी के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की जांच के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि टंकी का बेस इतना कमजोर था कि वह पानी का भार सहन नहीं कर सका। कुछ ही सेकंड में पूरी टैंकी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
घायलों की पहचान गोपाल त्रिवेदी, बिरजू और पुष्पराज के रूप में हुई है। हादसे के वक्त तीनों टैंक के पास टहल रहे थे। ईंट और मलबे की चपेट में आने से वे घायल हो गए। सभी का निजी डॉक्टरों ने इलाज कराया है।
‘मेरी गाड़ी कैसे रोकी, प्रदेश में किसी की हिम्मत नहीं’, ADM को जज ने हड़काया