चिता पर लाठी बरसाता युवक, फोटो- सोशल मीडिया
Viral News: उत्तर प्रदेश के एक गांव से ऐसा शर्मनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानी रिश्तों और दोस्ती की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक व्यक्ति अपने मरे हुए दोस्त की जलती चिता पर लाठियां बरसाने लगा। वजह थी कि मरने वाला उसके पैसे चुकाए बिना दुनिया छोड़कर चला गया था।
वीडियो में दिखा कि मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान उसका दोस्त गुस्से में चिता पर लाठियां मारता नजर आया। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने लोगों को हैरानी और गुस्से में डाल दिया है।
गांव के लोगों के मुताबिक जय (बदला हुआ नाम) और विजय (बदला हुआ नाम) बचपन से दोस्त थे। दोनों खेतों में साथ काम करते थे, साथ उठते-बैठते और गांव की छोटी-बड़ी जिम्मेदारियां मिलकर निभाते थे। करीब दो साल पहले जय ने विजय से 50 हजार रुपये उधार लिए थे, यह कहकर कि फसल बेचते ही लौटा देगा। लेकिन किस्मत ने जय का साथ नहीं दिया। बीमारी ने उसे घेर लिया और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
शनिवार शाम जब गांव के श्मशान घाट पर रामू का अंतिम संस्कार हो रहा था, उस समय उसका परिवार शोक में डूबा था। चिता जल रही थी, पत्नी और बच्चे पास खड़े थे। तभी अचानक विजय लाठी लेकर दौड़ता हुआ आया और चिता पर ताबड़तोड़ वार करने लगा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि चिता की लपटें उठ रही थीं, लेकिन विजय गुस्से में अंधा होकर लकड़ियों को पीट रहा था। चिंगारियां उड़ने लगीं, लकड़ी के टुकड़े बिखर गए, और वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।
विजय का कहना है कि जय ने पैसे हड़पने की नीयत से उधार लिए थे। वह मानता है कि जय जानबूझकर पैसा नहीं लौटा रहा था। उसने बताया कि कई बार उसने पैसे मांगे, लेकिन हर बार टाल दिया गया। गुस्से में आकर उसने जय की चिता को ही निशाना बना डाला।
इस घटना का वीडियो गांव के एक युवक ने बना लिया और शेयर कर दिया। कुछ ही घंटों में यह वीडियो एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल हो गया। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कर्ज़दार की चिता पर हिसाब-किताब वीडियो देखकर हैरानी भी हुई और हँसी भी…
एक आदमी चिता पर लाठी बरसाते हुए चिल्ला रहा था
👉 “तुझे नरक में भी जगह नहीं मिलेगी, वहीं मिलूँगा तुझसे!” असल में ग़ुस्से का कारण निकला कर्ज़।
मरने वाला दोस्त ने उसके पैसे लौटा ही नही पाया था।
अब भाई साहब… pic.twitter.com/uxp0yhi27t — Renu Yadav (@renuy305) September 27, 2025
एक यूजर ने लिखा, “ऐसी दोस्ती किस काम की, जहां मरने के बाद भी इज्जत न मिले।”
दूसरे ने कहा, “गुस्सा ठीक है, लेकिन चिता पर हमला इंसानियत को शर्मसार करता है।”
एक अन्य ने लिखा, “कलियुग में दोस्ती भी उधारी की किताब बन गई है।”
यह भी पढ़ें: दीवानगी या मौत को न्योता! आखिर साउथ इंडिया में अभिनेताओं की रैलियों में क्यों उमड़ता है जनसैलाब?
स्थानीय पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन गांव में तनाव का माहौल है। कुछ ग्रामीणों ने श्यामलाल की हरकत को “पशुवत” बताया, तो कुछ ने उसके गुस्से को “तकलीफ का इजहार” कहा।
नोट: नवभारत लाइव इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। ये खबर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है।