मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (सौ. सोशल मीडिया)
Chief Minister Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाते हुए जमकर गरजे। सीएम योगी ने उपद्रवियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, जब भी कोई हिंदू पर्व आता है इनको गर्मी लगने लगती है और इनकी गर्मी शांत करने के लिए हमें डेंटिंग पेंटिंग करनी पड़ती है।
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली हिंसा पर सख्त रूख दिया है। सीएम योगी ने कहा कि ‘कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें शांति और खुशहाली अच्छी नहीं लगती है। जब भी कोई हिन्दू पर्व आता है इनको गर्मी लगने लगती है और इनकी गर्मी शांत करने के लिए हमें डेंटिंग पेंटिंग करनी पड़ती है। सबको अपनी आस्था से शांति से त्योहार मानाने का हक है लेकिन आस्था की आड़ में तोड़ फोड़ करोगे तो ये सही नहीं है।
आगे सीएम ने कहा कि, आस्था अंतर्कलह का विषय है, प्रदर्शन का विषय नहीं हो सकता। जिसकी जो आस्था है, अपनी आस्था के अनुसार कार्यक्रमों को संपन्न करें, किसी को आपत्ति नहीं होगी। लेकिन आस्था के नाम पर तोड़फोड़ करोगे, आगजनी करोगे, आस्था के नाम पर राह चलते हुए नागरिकों पर हमला करोगे, पुलिस पर हमला करोगे तो ‘छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं’, अगर ऐसे आतंक फैलाओगे तो मां चंडी छोड़ेंगी नहीं, ये मां चंडी का पर्व है।
सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘अराजकता स्वीकार्य नहीं है। हम सबको सम्मान देंगे, सबको सुरक्षा देंगे लेकिन अगर किसी ने सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का दुस्साहस किया, निर्दोश नागरिकों पर हमला किया, तो उसकी कई पीढ़ियों के सामने ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि उनके लिए एक नजीर बन जाएगा। पर्व और त्योहारों के समय माहौल खराब करना स्वीकार्य नहीं है। मैं फिर कहूंगा कि अगर किसी ने सड़कों पर प्रदर्शन करके उपद्रव करने का दुस्साहस किया तो उनको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हमने हर जाति, हर समुदाय के लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ने का काम किया है, कोई भेदभाव नहीं किया’
#WATCH | Shravasti, UP | UP CM Yogi Adityanath says, “There are some people who dislike peace and welfare. Whenever a Hindu festival or celebration approaches, they become overheated. To cool their heat, we have to resort to denting and painting… Faith is a matter of… pic.twitter.com/xFqyyxfaRs — ANI (@ANI) September 27, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नफरत फैलाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि, कुछ लोगों को विकास अच्छा नहीं लगता। वो लोग तालिबान व्यवस्था पर विश्वास करते हैं लेकिन ये उनकी मंशा जन्नत में भी पूरी नहीं होने वाली है उनको पहले जहन्नुम में जाना होगा। देश विकास कर रहा है लेकिन कुछ लोग विकास नहीं तालिबानी और दारुल इस्लाम की व्यवस्था चाहते हैं जो चलेगी नहीं, उन्हें जन्नत नहीं जहन्नुम भी नसीब नहीं होगी।
ये भी पढ़ें : Bareilly: ‘जहरीले मौलाना’ पर चला योगी का चाबुक? तौकीर रजा समेत 8 गिरफ्तार, 2 हजार पत्थरबाजों पर FIR
साथ ही पिछली सरकारों पर हमला बोले हुए कहा कि, वो समय गया जब कांग्रेस, सपा, बसपा इन उपद्रवियों को अपने पास बुलाती थी और उपद्रवियों को छूट देती थी लेकिन अब डबल इंजन की सरकार है ये छाती पर बुलडोजर चलाना जानती है।