गड़चिरोली में लगे चेतावनी वाले बोर्ड (फोटो नवभारत)
Gadchiroli News In Hindi: सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न उपक्रम चलाकर लोगों को स्वच्छता बरतने के संदेश दिए जा रहे है। वहीं गड़चिरोली नगर परिषद द्वारा भी शहर में स्वच्छता बरतने के लिए वाहन सेवा समेत घंटागाड़ी उपलब्ध कराई गयी है। जहां लोगों से अपने घरों का गीला और सूखा कचरा घंटागाड़ी में डालने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके शहर के विभिन्न वार्डों के लोग खुले में कचरा फेंककर परिसर में अस्वच्छता फैला रहे है।
वहीं खुले में फेंके गये कचरा के चलते विभिन्न बीमारियों का प्रकोप होकर लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत परिणाम होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में नगर परिषद प्रशासन शहर को स्वच्छ रखने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है।
शहर के पोटेगांव मार्ग और खरपुंडी नाके पर चेतावनी वाले फलक लगाकर खुले में कचरा फेंकने वाले लोगों से जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी है। जिससे नगर परिषद की यह चेतावनी वाले फलक शहर के नागरिकों के लिए चर्चा का विषय बन गये है।
नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न दो जगह पर लगाए गए चेतावनी देने वाले फलक में लिखा गया है कि नागरिक अपने घरों का कूड़ा-कचरा खुले में न फेंके, यदि कोई खुले में कचरा फेंकते हुए पाया गया तो संबंधित व्यक्ति के 1 हजार से 3 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।
साथ ही बार-बार उल्लंघन करने पर फौजदारी मामला दर्ज करने का प्रावधान होने की बात नगर परिषद के चेतावनी फलक में कही गयी है। स्वच्छता को लेकर नगर परिषद के इस रवैये से शहरवासी सोच में पड़ गये है।
शहर में स्वच्छता रखने की जिम्मेदारी गड़चिरोली नगर परिषद के साथ शहरवासियों की भी है। वहीं नागरिकों के घरों तक घंटा गाड़ी पहुंचाई जा रही है। बावजूद इसके लोग कचरा गाड़ियों में कचरा डालने की बजाय खुले में कचरा फेंक रहे है। जिससे अस्वच्छता फैलकर नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरित परिणाम होने के साथ ही विभिन्न बीमारियों का सामना करने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:- Maharashtra Ka Mausam: महाराष्ट्र में आज भी कहर बरपाएगी बारिश, 6 जिलोंं में रेड तो 6 में ऑरेंज अलर्ट
शहर में चेतावनी बोर्ड लगाए है। यदि कोई नागरिक खुले में कचरा फेंक रहा है तो उसका फोटो निकालकर फलक पर दिये गये मोबाइल नंबर पर भेजें। साथ ही परिसर में स्वच्छता बरतकर नगर परिषद को सहयोग करें। ऐसी अपील नप ने की है।
एक तरफ नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर में स्वच्छता बरतने संदर्भ में गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है। शहर के सभी वार्डों में नियमित रूप से कचरा उठाने वाली वाहनों को भेजा जा रहा है।
इसके अलावा अनेक जगह पर फलक लगाकर लोगों को खुले में कचरा न फेंकने की चेतावनी दी जा रही है। बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। जिससे नगर परिषद प्रशासन को प्रत्येक वार्डों में पहुंचकर लोगों में जनजागृति करने की आवश्यकता होने की बात कही जा रही है।