
पूर्व डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान Photo@(ANI)
लखनऊ: यूपी (UP) के पूर्व डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान (Former DGP Devendra Singh Chauhan) को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) का निदेशक (Director) बनाया गया है। उन्हें यूपीसीए के डायरेक्टर पैनल में शामिल किया गया है। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान प्रदेश में डीजी विजिलेंस (DG Vigilance) का पद भी संभाल चुके हैं। उत्तर प्रदेश में यह पहली बार हुआ है जब कोई पुलिस अधिकारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Uttar Pradesh Cricket Association) के निदेशक का पद संभालेगा। मैनपुरी के निवासी देवेंद्र सिंह चौहान का जन्म 20 मार्च, 1963 को महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था। उनके पिता शिवराम सिंह चौहान सतारा सैनिक स्कूल में शिक्षक थे। 1988 बैच के आईपीएस हैं और वर्ष 2006 से वर्ष 2011 और वर्ष 2016 से वर्ष 2020 के बीच दो बार केंद्रीय प्रतिनिक्ति पर तैनात रहे।
देवेंद्र सिंह चौहान यूपी के कई जिलों के एसपी समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे। कुछ दिनों पहले देवेंद्र सिंह चौहान केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में आईजी के पद पर तैनात थे। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कई ऑपरेशन के अगुवा रहे देवेंद्र सिंह चौहान को राज्य सरकार ने केंद्र से वापसी के बाद फरवरी, 2020 में डीजी इंटेलिजेंस के पद पर तैनाती दी थी।
लखनऊ में हुई बैठक में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष निधिपति सिंघानिया ने बैठक की अध्यक्षता ऑनलाइन की। इसमें राजीव शुक्ला समेत अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। इसमें पूर्व डीजीपी को निदेशक बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्व सहमति से पास कर दिया गया। यूपीसीए में वर्तमान में 12 निदेशक कार्यरत हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के यह पूर्व पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी अफसरों में शुमार रहे और इनके सेवा विस्तार की भी खबरें काफी चर्चा में रही थी। इनकी पत्नी सीनियर आईएएस राधा एस चौहान फिलहाल केंद्रीय कार्मिक विभाग में सचिव पद पर तैनात है।






