गणेश शंकर विद्यार्थी का त्याग और समर्पण सभी के लिए प्रेरणादायी : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महान स्वाधीनता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए उनका त्याग और समर्पण सभी के लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत है।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स के अपने आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट में कहा कि अपनी सजग पत्रकारिता और सामाजिक सक्रियता से भारतीय स्वाधीनता संग्राम को नई दिशा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
ये भी पढ़ें:-लालू यादव को भारत रत्न देने की उठी मांग, NDA ने की कड़ी आलोचना, कहा – भारत रत्न का न करें अपमान
सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र के लिए उनका त्याग और समर्पण सभी के लिए अत्यधिक प्रेरणादायी है। विद्यार्थी हिंदी भाषा के समाचार पत्र ‘प्रताप’ के संस्थापक-संपादक के रूप में जाने जाते हैं।
अपनी सजग पत्रकारिता और सामाजिक सक्रियता से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा देने वाले महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
राष्ट्र के लिए उनका त्याग और समर्पण सभी के लिए महान प्रेरणा है। pic.twitter.com/K43ksmGG2Q
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 26, 2024
ये भी पढ़ें:–बहराइच में चौकी इंचार्ज बन गए SI और सब इंस्पेक्टर को बना दिया सिपाही, जानें पुलिस महकमे में डिमोशन का नियम
गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्म 26 अक्टूबर 1890 को प्रयागराज (इलाहाबाद) के एक मोहल्ले में अपने ननिहाल में हुआ था। वह फतेहपुर जिले के हथगांव के निवासी थे। कानपुर के सांप्रदायिक दंगे में 25 मार्च 1931 को उनकी हत्या कर दी गई थी।