बीजेपी कार्यकर्ताओं में मारपीट (सोर्स- सोशल मीडिया)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के बाद, गोंडा के कटरा बाजार ब्लॉक सभागार में एक बैठक को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई बहस अचानक मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे व पत्थर चले। इस घटना में ब्लॉक प्रमुख के बेटे समेत एक दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे एएसपी व सीओ अभिषेक दवच्य और एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय ने मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष अपनी बात पर अड़े रहे। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। चूंकि दोनों पक्ष भाजपा से जुड़े हैं और गाजीपुर की घटना से सबक लेते हुए पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।
कटरा ब्लॉक मुख्यालय में आरएसएस की एक बैठक चल रही थी, जिसमें ब्लॉक प्रमुख जुगरानी देवी, उनके पति भवानी भीख शुक्ला और उनके समर्थक शामिल हुए। इसी बीच, क्षेत्रीय भाजपा विधायक बावन सिंह और उनके बेटे वैभव सिंह अपने दल के साथ पूर्व निर्धारित जीएसटी बैठक के लिए पहुंच गए।
दोनों पक्षों ने बैठक पर चर्चा की और तय किया कि आरएसएस की बैठक एक पेड़ के नीचे और जीएसटी की बैठक ब्लॉक सभागार में होगी। इसी बीच, कुछ उपद्रवियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी के बाद, दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई और लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
उत्तर प्रदेश –
जिला गोंडा में आज BJP का “GST धन्यवाद” कार्यक्रम था। BJP विधायक और ब्लॉक प्रमुख के समर्थक भिड़ गए, खूब मारपीट हुई, कुर्सियां तोड़ी गई, पत्थर फेंके गए। 6 लोग घायल हुए। पुलिस ने पहुंचकर हालात संभाले। दरअसल, ब्लॉक सभागार में RSS की विजयदशमी को लेकर बैठक थी। वहीं BJP… pic.twitter.com/0pO24gBlvc — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 23, 2025
इसके बाद मची भगदड़ में एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके गए, जिससे दोनों पक्षों के एक दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके स्थिति को नियंत्रित किया और भीड़ को तितर-बितर किया। एक मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी तुरंत घटनास्थल का दौरा किया। एएसपी पश्चिम राधेश्याम राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: UP News: हीरो बनने चले थे योगी के मंत्री…हो गई फजीहत, 3 मिनट 15 सेकेंड के VIDEO ने खोल दी पोल
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गाजीपुर में बिजली के खंभे को लेकर भाजपा के दो गुटों में झड़प हो गई थी। जब एक पक्ष ने थाने पर धरना दिया, तो पुलिस ने बिजली काट दी और लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए। एक भाजपा कार्यकर्ता की भी मौत हो गई। कई पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगाई गई।