
AMU कैंपस (Image- Social Media)
AMU Campus Firing News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सोमवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के कैंपस में उस समय सनसनी फैल गई, जब यूनिवर्सिटी के ABK यूनियन हाई स्कूल में कार्यरत शिक्षक दानिश राव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत AMU कैंपस में लाइब्रेरी कैंटीन के पास हुई, जहां दानिश राव अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक स्कूटी सवार अज्ञात हमलावर मौके पर पहुंचे और बिना किसी बहस के दानिश राव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली उनके सिर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद छात्रों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। गंभीर अवस्था में दानिश राव को तत्काल जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। हालांकि, सिर में गोली लगने के कारण उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
दानिश राव की मौत की खबर फैलते ही AMU कैंपस में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और यूनिवर्सिटी स्टाफ मेडिकल कॉलेज और घटनास्थल पर एकत्र हो गए। यह घटना यूनिवर्सिटी के माहौल को गहरे आघात के रूप में सामने आई है, और लोग इस हत्या के पीछे के कारणों की जांच करने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ SC जाएगी CBI, RaGa ने पीड़िता को दिया मदद का वादा
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर नकाबपोश कौन थे और उन्होंने हत्या क्यों की गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी देख रही है। मौके पर पहुंची एएमयू की वाइस चांसलर प्रोफेसर नईमा खातून ने कहा कि मेरी अभी-अभी कप्तान साहब से बात हुई है। इस मामले में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वह लोग, अभी से अपनी जांच में लग गए हैं। सभी पकड़े जाएंगे बहुत जल्द, एबीके यूनियन स्कूल में टीचर थे। बहुत ही दुखद है।






