शेयर बाजार में गिरावट पर अखिलेश यादव का तंज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कन्नौज हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा। साथ ब्रिटिश शासनकाल के विकास कार्यों की तारीफ की।
अखिलेश यादव ने कहा कि शुक्र है कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई है। हमें उम्मीद है कि सरकार जख्मी हुए लोगों का इलाज कराएगी। सरकार को देखना चाहिए कि इस ठेके में कौन लोग शामिल थे।
उत्तर प्रदेश से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ब्रिटिश साशनकाल के विकास कार्यों की तारीफ
सपा प्रमुख ने कन्नौज हादसे को लेकर ब्रिटिश शासनकाल के विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि अंग्रेजों के जमाने की जो चीजें बनी हैं, वो आज भी वैसे की वैसे ही मजबूत दिखाई दे रहे हैं। आज भी उनमें कुछ बिगड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हम आज उन्हीं स्टेशनों को आज की परिस्थितियों को देखते हुए रिस्टोर कर दें तो शायद और अच्छे हमारे रेलवे स्टेशन दिखेंगे।
अखिलेश यादव का बयान
#WATCH लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “… कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई है। हमें उम्मीद है कि सरकार जख्मी हुए लोगों का इलाज कराएगी… सरकार को देखना चाहिए कि इस ठेके में कौन लोग शामिल थे?.. कन्नौज रेलवे स्टेशन पर जो हादसा… pic.twitter.com/vuHgMT6RYi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2025
भाजपा के समय में हुआ भ्रष्टाचार
पूर्व सीएम ने कहा कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर जो हादसा हुआ है उसमें सुनने में आ रहा है कि सीमेंट और सरियें की जो गुणवत्ता वास्तव में होनी चाहिए थी वह नहीं थी। इतना भ्रष्टाचार पहले कभी नहीं हुआ होगा जितना भाजपा के समय में हुआ है।
16 घंटे तक चला बचाव कार्य
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन इमारत का लिंटर बीते शनिवार को ढह गया था। हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य करीब 16 घंटे तक चला। इस अभियान में जुटी टीमें रविवार सुबह वापस लौट गईं। पुलिस के मुताबिक अमृत भारत योजना के तहत कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत का लिंटर ढहने से मलबे में 20 से अधिक मजदूर दब गए थे।
रात भर बचाव अभियान में जुटी रही टीम
हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस ने कहा कि करीब 16 घंटे तक चले राहत एवं बचाव अभियान में 28 मजदूरों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम और रेलवे की टीम शनिवार को रात भर बचाव अभियान में जुटी रही। पूरे मलबे को हटाया गया। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मलबा हटाने के बाद कोई भी मजदूर दबा नहीं मिला। जिसके बाद बचाव अभियान रविवार सुबह बंद कर दिया गया।
प्रशासन बचाव कार्य के साथ मुस्तैद रही
इस कार्य में जुटी टीमें वापस चली गईं। रेलवे के आधिकारी अभियान के दौरान रात भर घटनास्थल पर मौजूद रहे। कन्नौज के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने सुबह रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर फिर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इस हादसे में जनहानि नहीं होने पर संतोष भी जताया।