संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क मकान पर चलेगा बुलडोजर! प्रशासन ने दिया आखिरी नोटिस
नवभारत डेस्क: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क पर बिजली चोरी का मामला दर्ज करने के बाद उन पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है। यूपीपीसीएल के मुताबिक, सांसद के घर पर 4 किलोवाट के स्वीकृत मीटर के मुकाबले 16 किलोवाट से ज्यादा बिजली की खपत हो रही थी।
अब इस मामले पर एआईएमआईएम प्रवक्ता असीम वकार ने सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली चोरी के बहाने सपा सांसद बर्क को अगला आजम खान बनाने की तैयारी हो रही है।
असीम वकार ने कहा कि जियाउर रहमान बर्क साहब को भाजपा सरकार की तरफ से आजम खान बनाने की कोशिश शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि मुर्गी चोरी, बकरी चोरी, किताब चोरी, अब बिजली चोरी, एक सांसद पर आरोप लगाया जा रहा है, इससे पहले भी बकरी चोरी का आरोप लग चुका है। असाम वकार ने कहा कि जियाउर रहमान बर्क साहब के ऊपर जो आरोप लग रहा है बिजली चोरी का मुझे लगता है कि बर्क साहब को आजम खा बनाने की तैयारी की जा रही है।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
संभल से सपा सांसद पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाए जाने के बाद शुक्रवार को उनके घर पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया है। शुक्रवार को नगर निगम ने सपा सांसद के घर के बाहर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नाली पर बनी सीढ़ियां और स्लैब तोड़ दिए गए हैं।
ऐसे में प्रशासन ने बताया कि यह निर्माण बिना नक्शा पास कराए ही किया गया था। कार्रवाई के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही और ड्रोन से निगरानी की गई। आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि सपा सांसद के पिता पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
बिजली चोरी के मामले में भारी जुर्माना और अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने से उनके लिए मुश्किलें और बढ़ गई हैं। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई नियमों का पालन करते हुए की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी।