ChatGPT GO की सेवा भारत में। (सौ. Pixabay)
ChatGPT Go India: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म OpenAI ने भारतीय यूज़र्स के लिए एक नया और किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है। कंपनी ने इसका नाम ChatGPT Go रखा है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹399 प्रति माह तय की गई है। यह प्लान फिलहाल भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध कराया गया है और इसमें फ्री वर्ज़न की तुलना में कई गुना बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं।
OpenAI का कहना है कि यह सब्सक्रिप्शन भारतीय मार्केट को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स को प्रीमियम एक्सेस मिल सके। इस प्लान में ग्राहकों को GPT-5 स्टैंडर्ड मॉडल तक पहुंच दी गई है। इसमें यूज़र्स को 10 गुना अधिक मैसेजिंग लिमिट, बेहतर इमेज जेनरेशन, इमेज अपलोड की सुविधा और दोगुनी मेमोरी मिलती है। कंपनी का कहना है कि भारत से मिले फीडबैक और रिस्पॉन्स के आधार पर ही भविष्य में इसे अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।
OpenAI ने भले ही ChatGPT Go की पूरी लिमिट डिटेल्स साझा नहीं की हैं, लेकिन यह स्पष्ट है कि इसमें फ्री वर्ज़न की तुलना में 10 गुना अधिक मैसेजिंग की सुविधा है। हालांकि, इसमें वह नया पर्सनैलिटी फीचर शामिल नहीं है, जिसे GPT-5 लॉन्च के बाद पेड प्लान्स में जोड़ा गया था।
फ्री वर्ज़न में यूज़र्स को हर 5 घंटे में सिर्फ 10 क्वेरी GPT-5 स्टैंडर्ड मॉडल पर और रोजाना 1 क्वेरी GPT-5 थिंकिंग मॉडल पर मिलती है।
इसके मुकाबले ChatGPT Plus यूज़र्स को हर 3 घंटे में 160 मैसेज GPT-5 स्टैंडर्ड मॉडल पर और हफ्ते में 3,000 क्वेरी GPT-5 थिंकिंग मॉडल पर उपलब्ध कराता है।
वहीं, ChatGPT Pro और Team सब्सक्रिप्शन में ग्राहकों को GPT-5 Pro मॉडल तक भी अनलिमिटेड एक्सेस दिया जाता है। कंपनी ने इसके साथ “abuse guardrails” भी लागू किए हैं ताकि इसका गलत इस्तेमाल न हो।
ये भी पढ़े: Google Pay की चेतावनी: स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स से बढ़ रहा ठगी का खतरा
OpenAI का यह कदम भारतीय यूज़र्स के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है। किफायती दाम में उपलब्ध यह नया सब्सक्रिप्शन स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और आम यूज़र्स को प्रीमियम सुविधाओं का अनुभव देगा। साथ ही, UPI पेमेंट की सुविधा इसे और भी सहज बनाती है।