Bigg Boss 19: हाउस टूर कैंसल, बारिश की वजह से दर्शकों को करना होगा और इंतजार
Bigg Boss 19 House Tour Cancelled: बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त को कलर्स टीवी पर होने वाली है। 20 अगस्त को दर्शकों को बिग बॉस के घर की पहली झलक दिखाई जानी थी, जिसके लिए 19 अगस्त को बिग बॉस के घर में मीडिया को आमंत्रित किया गया था, लेकिन मुंबई में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से हाउस टूर रद्द कर दिया गया है, मतलब 20 अगस्त को बिग बॉस के घर की झलक देखने का इंतजार कर रहे दर्शकों को अब और इंतजार करना होगा।
मुंबई में बीते चार दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, मुंबई में फिल्म और सीरियलों की शूटिंग पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। स्कूल और कॉलेजों को एहतियातन बंद कर दिया गया है, तो वहीं मुंबई में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से बिग बॉस 19 के कामकाज को भी रोकना पड़ा है।
ये भी पढ़ें- KBC 17: सीजन के पहले करोड़पति बने आदित्य कुमार, 7 करोड़ के सवाल का दिया जवाब
20 अगस्त को बिग बॉस 19 के घर की पहली झलक दर्शकों को दिखाई जानी थी, जिसके लिए 19 अगस्त को मीडिया कर्मियों को बिग बॉस के घर में आमंत्रित किया गया था ताकि 20 अगस्त को बिग बॉस के घर की पहली झलक का इंतजार कर रहे दर्शकों को घर के अंदर का नजारा दिखाया जा सके, लेकिन हाउस टूर रद्द कर दिया गया, जिसके लिए कुछ मीडिया कर्मी दिल्ली से मुंबई आए थे उन्हें वापस जाना पड़ा।
फिलहाल बिग बॉस की टीम की तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि वह हाउस टूर के लिए अगली तारीख पर विचार कर रहे हैं, लेकिन दो-तीन दिन तक अगर लगातार बारिश जारी रही तो हाउस टूर पूरी तरह से कैंसिल भी हो सकता है, जो दर्शकों के लिए अच्छी खबर नहीं है, लेकिन अगर बारिश रुक जाती है तो हाउस टूर के लिए अगली डेट तय की जाएगी। 24 अगस्त को बिग बॉस 19 कलर्स टीवी पर प्रीमियर होने वाला है, ऐसे में हाउस टूर के लिए अभी चार दिन का वक्त बचा हुआ है। उम्मीद है कि चार दिन में बारिश रुकेगी और बिग बॉस 19 हाउस टूर की अगली डेट तय की जाएगी, जिसका दर्शक भी इंतजार कर रहे हैं, वह देखना चाहते हैं कि इस बार बिग बॉस की थीम राजनीति है तो घर के भीतर का नजारा कैसा है।