
ट्रेकिंग डेस्टिनेशन (सौ. फ्रीपिक)
Top Destinations for Trekking: साल 2025 भारत में एडवेंचर टूरिज्म के लिए भी शानदार रही है। इस बार बड़े शहरों की भागदौड़ से दूर पहाड़ों ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया। खासकर ट्रैकिंग लवर्स के बीच ट्रेल्स ने धूम मचाई जिनकी खूबसूरती और रूट सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड में रहे। अगर आप नए साल में ट्रैकिंग का प्लान बना रहे हैं तो इन डेस्टिनेशन को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में केदारकंठा ट्रेक रहा। यहां बर्फ से ढकी चोटियां, जंगलों से घिरे रास्ते और आसान मॉडरेट लेवल का ट्रैक पहली बार ट्रैकिंग करने वालों की भी पसंद बना। दिसंबर से जनवरी के बीच यहां पर आप भी घूमने का प्लान कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश का त्रियुंड ट्रेक दिल्ली से पहुंचना काफी आसान है। यहां पर वीकेंड में आप छुट्टियों को प्लान कर सकते हैं। युवाओं के बीच ये ट्रैक काफी फेमस रहा। इस जगह की तस्वीरें और खूबसूरती ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया। कांगरा घाटी के नजारे यहां की सबसे पसंद की जाने वाली जगह है।

यह भी पढ़ें:- परिवार के साथ दिसंबर में शांत जगह की तलाश हुई खत्म, यहां पर मनाएं सर्दियों में वेकेशन
उत्तराखंड का यह ट्रैक परिवार और नए ट्रैकर्स के लिए सबसे अच्छा है। यहां पर हिमालय का शानदार नजारा देखने को मिलता है। गर्मियों के समय यहां काफी ज्यादा टूरिस्ट आते हैं। यहां पर आप इस बार ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में स्थित पराशर लेक ट्रेक नए साल पर एडवेंचर करने की शानदार जगह है। यहां पर आप परिवार के साथ भी घूमने का प्लान कर सकते हैं।
लद्दाख का चादर ट्रेक बहुत ही चुनौतीपूर्ण ट्रेक है। यहां पर आपको फ्रोजन जांस्कर नदी पर चलना होता है। यह ट्रेक उन लोगों के लिए बेस्ट है जो एडवेंचर के शौकीन हैं।
सोशल मीडिया ट्रेंड और वायरल रील्स की वजह से इन ट्रैकिंग डेस्टिनेशन को खूब एक्सप्लोर किया गया। साथ ही लोगों के बीच एडवेंचर टूरिज्म का चलन बढ़ रहा है जिसकी वजह से लोग वीकेंड पर लोग आसान ट्रैक को चुनते हैं।
अगर आप नए साल में एक यादगार एडवेंचर ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो 2025 में सबसे ज्यादा पसंद की गई ट्रैकिंग डेस्टिनेशन को लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यहां के खूबसूरत नजारे, ट्रेल्स और अनोखा अनुभव हमेशा याद रहेगा।






