सिंगापुर (सौ.सोशल मीडिया)
सिंगापुर: घूमने का शौकीन कौन नहीं होता है। ज्यादातर लोगों को समय नहीं मिल पाता है या फिर वह सही जगह की पहचान नहीं कर पाते हैं। अक्सर हम देश तो घूम लेते हैं लेकिन विदेशों में कौन से देश घूमने चाहिए इसके लिए प्लानिंग करते रहते हैं। ऐसे में आप बहुत ही खूबसूरत जगह सिंगापुर घूमने का प्लान कर सकते हैं। यह जगह फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट रहेगी। अगर आप यहां पहली बार विजिट कर रहे हैं, तो इसके लिए यह लेख आपकी मदद सकता है।
विदेश घूमने का शौक पूरा करने के लिए आप सिंगापुर की इन बेहतरीन जगहों को अपना ट्रेवल डेस्टिनेशन बना सकते हैं। अगर आप फैमिली के साथ जा रहे हैं, तो इन जगहों को एक बार जरूर विजिट कर सकते हैं। यह आपके ट्रिप का मजा और बढ़ा देगा।
सिंगापुर में अगर आप फैमिली के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आइलैंड बहुत ही खास हो सकता है। यहां पर आप काफी सारी एक्टिविटी कर सकते हैं। इस जगह के आसपास यूनिवर्सल स्टूडियो, एडवेंचर कोव वाटर पार्क का आनंद लिया जा सकता है। इसके अलावा सिंगापुर में घूमने के लिए बहुत सारे खूबसूरत बीच भी मौजूद हैं।
सिंगापुर का फेमस चाइना टाउन बहुत ही ऐतिहासिक और शानदार मंदिर है। इसके अलावा आप यहां पर मैक्सवेल फूड सेंटर भी घूमने जा सकते हैं। इसके अलावा सिंगापुर के सबसे आइकॉनिक हॉटल में से एक मरीना बे सैंड्स बहुत ही खूबसूरत है। यहां से आप पूरे शहर का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। यह दुनियाभर में मशहूर है।
यह भी पढ़ें: ट्रेन में सफर के दौरान भूलकर भी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, वरना पड़ सकता है भारी
सिंगापुर में मौजूद गार्डन बाय द बे आईलैंड को सिंगापुर का ग्रीन नेकलेस भी कहा जाता है। इस जगह पर आप सुपरट्री ग्रोव, क्लाउड फॉरेस्ट और फ्लावर डोम जैसी बेहतरीन जगहों को लुत्फ ले सकते हैं।
सिंगापुर घूमने के लिए एक और जगह बहुत ही बेहतरीन है, जिसे आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यहां पर मौजूद जू अन्य जगहों से काफी अलग है। इस जू की खासियत है कि यह एक ओपन कॉन्सेप्ट पर आधारित है। यहां पर आप जानवरों को प्राकृतिक वातावरण में देखने को लुत्फ उठा सकते हैं। यह बहुत ही कमाल का एक्सपीरियंस हो सकता है।