दिल्ली से सोनीपत तक लोगों को मिलेगी मेट्रो सुविधा, जानें कब तक होगी शुरू
Sonipat To Delhi Metro Project: दिल्ली से हरियाणा के सोनीपत जाने के लिए लोगों को बस, कार या अन्य वाहन की सहायता लेनी पड़ती थी। लेकिन अब जल्द ही दिल्ली से सोनीपत के लिए मेट्रो सेवा शुरू होने वाली है। हरियाणा के सोनीपत को दिल्ली मेट्रो से जोड़ने का प्रोजेक्ट अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। बता दें कि यह दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज का हिस्सा है। जिसके बाद सोनीपत से दिल्ली की यात्रा सुगम हो जाएगी। सोनीपत के कुंडली और नाथूपुर में दो नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। जिसके बाद दिल्ली से सोनीपत ट्रेवल करने वाले हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी। यह मेट्रो कॉरिडोर यातायात को सुगम बनाने के अलावा सोनीपत के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा।
जानकारी के अनुसार इस मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 26.5 किमी है जिसमें करीब 21 स्टेशन होंगे। यह कॉरिडोर रिठाला से शुरू होगा और नाथूपुर तक जाएगा। इस योजना की कुल लागत 6230 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जिसमें से 5685.22 करोड़ रुपए दिल्ली सरकार और 545.77 रुपए हरियाणा सरकार खर्च करेगी। बता दें कि सोनीपत से रोजाना तकरीबन 50000 यात्री दिल्ली के लिए यात्रा करते हैं। ऐसे में इस कॉरिडोर के बनने से दिल्ली के बवाना, नरेला, नांगलोई और नजफगढ़ जैसे इलाकों तक जाने में आसानी होगी। मेट्रो बनने के बाद यहां रहने वाले लोगों के लिए सुविधा होगी और साथ ही रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।
नाथूपुर में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन की कनेक्टिविटी को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए कमेटी भी गठित की गई है। इसमें निर्देश दिए गए हैं कि 23 फरवरी से पहले साइट का दौरा होगा और मेट्रो स्टेशन की कनेक्टिविटी यात्रियों के लिए सुगम और सुनिश्चित होगी।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
सोनीपत से दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर की यह योजना जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि 2028 तक सोनीपत के लोगों के लिए मेट्रो सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इससे कई सारे लोगों का जीवन आसान हो जाएगा। साथ ही हरियाणा और दिल्ली के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी। इस योजना के पूरे होने के बाद सोनीपत एक प्रमुख बिजनेस और आवासीय केंद्र के रूप में उभरकर सामने आ सकता है।