
सोमनाथ मंदिर।
Somnath Tourist Places: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में सोमनाथ की यात्रा पर रहे। पीएम शौर्य यात्रा में शामिल होने के साथ-साथ यहां पूजा-अर्चना भी की। प्रधानमंत्री मोदी का सोमनाथ दौरा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। आप भी सोमनाथ को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपके लिए ये लेख काफी काम का साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि ट्रेन से दिल्ली से सोमनाथ कैसे और कितनी देर में पहुंचा जा सकता है।
ट्रेन के जरिए नई दिल्ली से सोमनाथ जाना एक किफायती ऑप्शन हो सकता है। बता दें, सोमनाथ से सबसे करीब रेलवे स्टेशन वेरावल जंक्शन है। दिल्ली से सोमनाथ के वेरावल के लिए ट्रेनें जाती हैं। आप सोमनाथ एक्सप्रेस में भी टिकट बुक कर सकते हैं। सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन राजकोट/ अहमदाबाद होते हुए सोमनाथ तक जाती है। जब आप वेरावल जंक्शन पहुंच जाएं तो वहां से सोमनाथ मंदिर सिर्फ 4-7 किलोमीटर की दूरी पर है। मतलब इस स्टेशन से आप आसानी से लोकल ट्रांसपोर्टेशन से मंदिर पहुंच सकते हैं।
आपको पता है क्या कि सोमनाथ दिल्ली से कितना दूर है? बता दें, दिल्ली और सोमनाथ के बीच में 1398 किलोमीटर का अंतर है। आप ट्रेन के माध्यम से नई दिल्ली से सोमनाथ का सफर तय करते हैं तो आपको 22 से लेकर 28 घंटे लग सकते हैं। आप कम समय में दिल्ली से सोमनाथ पहुंचना चाहते हैं तो आप बजट बढ़ाकर फ्लाइट की टिकट भी बुक कर सकते हैं। फ्लाइट से आपके समय की काफी बचत होगी। आप 4 से 6 घंटे में पहुंच जाएंगे।
यह भी पढ़ें: गजनवी-खिलजी-औरंग ने मिटाया; भीम-अहिल्या और पटेल ने बनाया, सोमनाथ मंदिर ने 1000 साल में क्या कुछ देखा
आप सोमनाथ में घूमने जाएंगे तो सबसे पहले सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। यहां पर आप कुछ और जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप जैसे- त्रिवेणी संगम, सोमनाथ बीच और प्रभास पाटन म्यूजियम को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त लक्ष्मी नारायण मंदिर, गीता मंदिर और गोलोक धाम जैसी जगह टूरिस्ट के बीच काफी पॉपुलर हैं। आपको धार्मिक स्थलों के साथ ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करने में रुचि है तो सोमनाथ जाने का प्लान जरूर बनाना चाहिए। यहां की प्राकृतिक सुंदरता दिल जीत लेगी।






