प्राकृतिक खूबसूरती और शांति की तलाश में हैं तो हिमाचल प्रदेश का जीभी गांव एक परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। यहां पर मौजूद घने जंगल, खूबसूरत नदियां और हिमालय के बीच बसा छोटा सा गांव पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। यह जगह अपने शांत वातावरण, स्थानीय संस्कृति, ट्रेकिंग रूट्स के लिए जानी जाती है। यहां पर बिताया हुआ हर एक पल यादगार रहेगा।
अगर आप जून में किसी शांत और भीड़ भाड़ से दूर किसी प्राकृतिक जगह की तलाश में हैं तो जीभी जरूर जाएं। यह कुल्लू जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है जो पर्यटकों के बीच काफी फेमस हो रहा है। यहां के सुंदर दृश्य लोगों का मन मोह लेते हैं।
आप शिमला होते हुए जीभी जा सकते हैं। अगर आप दिल्ली से जीभी जा रहे हैं तो बस के जरिए मनाली या कुल्लू जाएं। यहां से बीच में औट नाम की जगह पर उतरें और वहां से ऑटो या बस से जीभी की यात्रा कर सकते हैं। दिल्ली से जीभी की दूरी करीब 500 किमी है जिसे आप 12 से 14 घंटे में पूरा कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश की इस खूबसूरत जगह पर आप वॉटरफॉल, जालोरी पास, सेरोलसर लेक, रूशी ऋषि मंदिर और अन्य गांव विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा कैंपिंग और ट्रेकिंग के लिए भी यह जगह बेस्ट है।
जीभी साल भर पर्यटकों के लिए खुला रहता है। यहां पर आप किसी भी समय घूमने जा सकते हैं। लेकिन अप्रैल से जून और सितंबर से नवंबर तक का समय सबसे बेस्ट माना जाता है। यहां पर सर्दियों के समय बर्फबारी देखने को मिलती है। जिसकी जगह से लोग ज्यादा आते हैं।
सुकून और नेचर से जुड़ने के लिए जीभी की ट्रिप एक बार जरूर प्लान करें। साथ ही सही तरीके से प्लानिंग करने पर आप समय और पैसे दोनों बचा सकते हैं। यह जगह आपके अनुभव को और बेहतर बनाएगी। परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए इस बार जून में जीभी जाने का प्लान कर सकते हैं। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश की यह जगह आपके बजट में भी रहेगी।