त्रियुगीनारयण मंदिर उत्तराखंड (सौ. सोशल मीडिया)
Triyuginarayan Temple: इन दिनों शादी को लेकर लोग कई तरह के प्लान बनाते हैं। खासकर डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। जहां लड़का और लड़की का परिवार किसी खूबसूरत जगह जाते हैं और शादी आयोजित करते हैं। इस तरह की डेस्टिनेशन वेडिंग में बहुत ज्यादा बजट की जरूरत होती है। ऐसे में सामान्य परिवार के लोग इस तरह की शादी नहीं कर पाते हैं। लेकिन भारत में ही कुछ ऐसी जगह भी हैं, जहां पर जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग की जा सकती है और यह कम पैसों में भी हो जाएगी।
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आज हम आपको एक ऐसी खास जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि धार्मिक और बहुत ही महत्वपूर्ण है। हरी-भरी पहाड़ियों के बीच खूबसूरत दृश्य को देखते हुए शादी का मजा लिया जा सकता है। बता दें कि इस खास मंदिर के अग्निकुंड के सामने सात फेरे लेने से भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है। आइए, जानते हैं भारत की इस सस्ती और सुंदर जगह के बारे में।
देवभूमि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान किया जा सकता है। यहां पर ऊखीमठ ब्लॉक में त्रियुगीनारायण मंदिर है जो पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है। इस पवित्र स्थल में उत्तराखंड के लोग जाना पसंद करते हैं। बता दें कि इस मंदिर को उत्तराखंड सरकार ने साल 2018 में डेस्टिनेशन वेडिंग स्थल घोषित कर दिया है। जिसके बाद इस मंदिर में केवल भारत के लोग ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग शादी करने आते हैं।
कपल्स के बीच उत्तराखंड का यह त्रियुगीनारायण मंदिर बहुत ही फेमस है। इस मंदिर का इतिहास बहुत ही पुराना है। मान्यताओं के अनुसार यहां पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां पर शिव-पार्वती के विवाह की अग्नि आज भी जल रही है। ऐसे में इस मंदिर में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान और भी खास हो जाता है।
इस मंदिर में शादी करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसकी फीस करीब 1100 रुपए होती है। इस जगह पूरे रीति रिवाज के साथ शादी करवाई जाती है। जहां पर हल्दी मेहंदी, नाच गाना, बारात का स्वागत और पहाड़ी खाने की व्यवस्था भी इस मंदिर में की जाती है। इसके अलावा इस मंदिर में आपको वेडिंग पैकेज की सुविधा भी दी जाती है। जिसमें शादी का पूरा इंतजाम किया जाता है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!