
दोस्तों के साथ घूमने का आनंद लेते पर्यटक (सौ. एआई)
Republic Day Long Weekend: जनवरी के पहले महीने में ही घूमने का बड़ा मौका सामने आया है। 26 जनवरी को सोमवार होने के कारण शनिवार से सोमवार तक 3 दिनों की छुट्टी मिल रही है। दिल्ली के पास ऋषिकेश से लेकर राजस्थान के किलों तक आप कई बेहतरीन डेस्टिनेशन को बजट में एक्सप्लोर कर सकते हैं।
सोमवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी के साथ ही ट्रैवल लवर्स के लिए 3 दिनों का परफेक्ट वेकेशन स्लॉट तैयार है। अगर आप दिल्ली की भीड़भाड़ और परेड के चलते रास्तों की बंदी से दूर कहीं सुकून की तलाश में हैं तो ये 5 जगहें आपके लिए बेस्ट साबित होंगी। यहां पर आप दोस्तों के साथ मजे से लॉन्ग वीकेंड का आनंद ले सकते हैं।
एडवेंचर और शांति का संगम दिल्ली से महज 5-6 घंटे की दूरी पर स्थित ऋषिकेश दोस्तों के साथ घूमने के लिए पहली पसंद है। यहां आप रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं या फिर गंगा किनारे कैंपिंग और इवनिंग आरती का सुकून पा सकते हैं।
शाही अंदाज में जश्न गुलाबी नगरी जयपुर हमेशा से पर्यटकों का पसंदीदा रहा है। यहां के आमेर किले और नाहरगढ़ की पहाड़ियों से सूर्यास्त देखना एक जादुई अनुभव होता है। हालांकि ध्यान दें कि नए साल से यहां के स्मारकों के टिकट की कीमतें बढ़ी हैं लेकिन यहां का स्ट्रीट फूड और कल्चरल वाइब इसकी भरपाई कर देता है।

यह भी पढ़ें:- बिना रुकावट करना चाहते हैं सोमनाथ मंदिर के दर्शन? जान लें मोबाइल और ड्रेस कोड से जुड़े ये सख्त नियम
अनछुआ हिल स्टेशन यदि आप शांति पसंद करते हैं और पहाड़ों की ठंडी हवाओं के बीच वक्त बिताना चाहते हैं तो उत्तराखंड का लैंसडाउन सबसे सस्ता और सुंदर विकल्प है। यहां आप भुल्ला ताल झील और टिप-इन-टॉप पॉइंट पर दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
दिल्ली जयपुर हाईवे पर स्थित नीमराना फोर्ट बेहतरीन जगह है जहां पर आप रोड ट्रिप कर सकते हैं। दोस्तों के साथ जिप लाइनिंग और किले की भव्यता का शानदार नजारा देख सकते हैं। यहां पर आकर आपको खूब मजा आएगा।
ऐतिहासिक दीदार ताजमहल की खूबसूरती को करीब से देखने के लिए यह समय सबसे बेहतर है। आगरा न केवल अपने स्मारकों के लिए बल्कि अपने पेठे और बाजारों के लिए भी मशहूर है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के चलते नेशनल हाईवे और बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ जाती है इसलिए अपनी यात्रा थोड़ी जल्दी शुरू करें और होटलों की बुकिंग पहले से ही कर लें। जिससे आपकी यात्रा आरामदायक और मजेदार बन सके।






