शाओमी 15 और शाओमी 15 प्रो ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : चीन की मशहूर मोबाइल कंपनी शाओमी जल्द ही अपने 2 नए स्मार्टफोन को पेश करने जा रही है। शाओमी कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro को इस साल ही अक्टूबर के महीने में लॉन्च कर सकती है। इन दोनों स्मार्टफोन से जुड़े लीक्स पहले ही इंटरनेट पर सामने आ चुके है।
कुछ सूत्रों की माने तो शाओमी इस साल के अक्टूबर महीने में इस फोन को लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक रुप से अभी तक इससे जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है।
शाओमी प्लैगशिप की इस सीरीज के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है। शाओमी ने अभी तक इन दोनों फोन की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
इंटरनेट पर लीक हुई जानकारी के अनुसार पता चला है कि, Xiaomi 15 सीरीज एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन सीरीज होने वाली है। Xiaomi 15 फोन में आपको OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K होगा। वहीं Xiaomi 15 Pro में आपको चारों ओर माइक्रो-कर्वचर के साथ 6.73 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 2K होगा। Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro के दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ HBM में 1400 निट्स तक ब्राइटनेस को सपोर्ट करते है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इन दोनों स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। साथ ही इसमें आपको LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज भी मिलेगी।
Xiaomi 15 के कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है, जो ऑम्निविजन OV50H कैमरा, अल्ट्रा वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN1 टेलीफोटो कैमरा के साथ आ सकता है। Xiaomi 15 pro के कैमरा स्पेसिफिकेशन में भी आपको 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है, जो ऑम्निविजन OV50N प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ नजर आ सकता है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
Xiaomi 15 में आपको 4,800mAh या 4,900mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। साथ ही Xiaomi 15 pro में आपको 5,400mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 120W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।