Windows 10 का इस्तेमाल होगा बंद। (सौ. Freepik)
अगर आप अभी भी Windows 10 का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। माइक्रोसॉफ्ट ने एलान किया है कि अक्टूबर 2025 के बाद Windows 10 को कोई सिक्योरिटी अपडेट या टेक्निकल सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। यानी इसके बाद इस सिस्टम का इस्तेमाल करना साइबर खतरे को न्यौता देने जैसा हो सकता है।
भारत सरकार की साइबर एजेंसी CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने 21 जून को एक एडवाइजरी जारी करते हुए यूज़र्स को Windows 11 पर स्विच करने की सलाह दी है। एजेंसी ने कहा है, “अगर कोई व्यक्ति या संगठन तुरंत अपग्रेड नहीं कर सकता, तो वो Microsoft की पेड एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट सेवा का लाभ ले सकते हैं।”
अगर आप सपोर्ट बंद होने के बाद भी Windows 10 का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका सिस्टम साइबर हमलों के लिए अत्यधिक असुरक्षित हो जाएगा। सिक्योरिटी अपडेट्स के अभाव में हैकर्स आपके डेटा और डिवाइस को आसानी से निशाना बना सकते हैं।
दुनियाभर में आज भी करीब 60% Windows यूज़र्स Windows 10 का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, Windows 11 में अपग्रेड के लिए TPM 2.0 चिप की अनिवार्यता की वजह से करोड़ों पुराने पीसी इसके दायरे से बाहर हैं। ऐसे में यूज़र्स को नया सिस्टम खरीदना ही एकमात्र विकल्प नजर आ रहा है।
Windows 11 को लगातार नए AI टूल्स और आधुनिक इंटरफेस से अपडेट किया जा रहा है। इसका स्टार्ट मेन्यू अब सेंटर में है और कई पुराने फीचर्स अब ऐप्स के रूप में उपलब्ध हैं। परफॉर्मेंस भी पहले से कहीं अधिक स्मूद और रिस्पॉन्सिव हो गई है।
अगर आप Windows 10 यूज़र हैं, तो अभी से प्लानिंग शुरू करें।