एलन मस्क और ऑल्टमैन, फोटो - सोशल मीडिया
नवभारत टेक डेस्क : दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जब चाहें, तब किसी की कंपनी को खरीद लें। इसी बीच में एलन मस्क ने अब अपना तेवर ओपन एआई के मालिक सैम ऑल्टमैन को दिखा दिया है। दरअसल, एलन मस्क ने OpenAI को खरीदने के लिए 97.4 अरब डॉलर की बोली लगाई है।
एलन मस्क और OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन के बीच इस ऑफर को लेकर तीखी बहस हुई है। मस्क ने OpenAI को फिर से एक गैर-लाभकारी संस्थान बनाने की योजना बनाई है, जिसका उद्देश्य AI पर शोध और विकास करना होगा, न कि मुनाफा कमाना।
मस्क का मानना है कि OpenAI को इस दिशा में लौटने की आवश्यकता है, जैसा कि वह 2015 में इसकी स्थापना के दौरान चाहते थे। इसके लिए मस्क की AI कंपनी xAI और अन्य निवेश फर्में मिलकर OpenAI को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इस कदम से कानूनी विवाद बढ़ने की संभावना है।
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने मस्क के प्रस्ताव को तुरंत नकारते हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक चुटीला जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “नहीं धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम आपके प्लैटफॉर्म एक्स को 9.74 अरब डॉलर में खरीद सकते हैं।”
मस्क ने 2022 में एक्स (जो पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और अब इसे X नाम से जाना जाता है। ऑल्टमैन के इस ट्वीट पर मस्क ने गुस्से में आकर “धोखेबाज” कहते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें “स्कैम ऑल्टमैन” लिखा था।
no thank you but we will buy twitter for $9.74 billion if you want
— Sam Altman (@sama) February 10, 2025
OpenAI की शुरुआत मस्क और ऑल्टमैन ने 2015 में की थी, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच मतभेद बढ़ गए। 2018 में मस्क ने OpenAI के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था, और तब से उनकी दिशा को लेकर विवाद जारी है।
टेक जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिकं पर क्लिक करें…
इसके अलावा, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान AI क्षेत्र में अमेरिका की अगली स्थिति बनाने के लिए 500 अरब डॉलर का निवेश योजना बनाई गई। मस्क और ऑल्टमैन इस निवेश के खिलाफ हैं। मस्क ने सॉफ्टबैंक की क्षमता पर सवाल उठाए हैं, जबकि ऑल्टमैन ने स्टारगेट AI प्रोजेक्ट का समर्थन किया है।