WhatsApp नहीं करेंगा काम। (सौ. Freepik)
1 जून 2025 से कई पुराने Android और iOS डिवाइसेज़ पर WhatsApp काम करना बंद कर देगा। ऐसे में अगर आप भी किसी पुराने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो तुरंत अपना WhatsApp बैकअप बना लें, ताकि जरूरी चैट्स, फोटोज़ और डॉक्यूमेंट्स सुरक्षित रह सकें।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp अब iOS 15 या उससे नीचे के वर्जन पर चलने वाले iPhones और Android 5.0 या उससे पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोन्स पर सपोर्ट नहीं देगा। इसमें कई लोकप्रिय मॉडल शामिल हैं:
WWDC 2025: अब iOS 19 नहीं, Apple पेश करेगा iOS 26! कंपनी बदलने जा रही है अपना नामकरण तरीका
WhatsApp बंद होने से पहले अगर आप बैकअप नहीं बनाते हैं, तो आपकी चैट्स, मीडिया फाइल्स और डॉक्यूमेंट्स खो सकते हैं। इसलिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर तुरंत बैकअप बनाएं।
WhatsApp का कहना है, “हम उन डिवाइसेज़ का समर्थन बंद कर देते हैं जो पुराने हो चुके होते हैं और जिनमें सुरक्षा अपडेट नहीं मिलते।”