WhatsApp में नया फीचर्स सामने आया है जिसको देखते हुए कई तरह की चीजे आप कर सकते है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. WhatsApp एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसके माध्यम से दुनिया भर में करोड़ों लोग एक दूसरे से बातचीत करते हैं। कंपनी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाती है और WhatsApp यूजर्स के लिए चैट के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा अच्छा करती है। ऐसे में अब जो WhatsApp के यूजर्स के लिए नया अपडेट आया है, उसमें चैट-स्पेसिफिक थीम रोल आउट किया गया है, जिसमें अलग थीम के साथ आप चैटिंग कर पाएंगे।
रिपोर्ट के माध्यम से iOS के लिए WhatsApp 24.18.77 अपडेट के साथ खास तरह से बातचीत के लिए चैट थीम को लेकर आया है, हालांकि अभी यह फीचर यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, जो जल्दी सभी के लिए लाया जाएगा। इसी के साथ ग्रुप चैट के लिए भी नए फीचर को लाने की तैयारी है, जिसमें ग्रुप विजिबिलिटी और कम्युनिटी ओनरशिप शामिल होगी।
ये भी पढ़े: AI ने लूटा लोगों के दिल का चैन, इस कंपनी ने रात में कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका
नए फीचर के फायदे की बात करें तो WhatsApp यूजर 22 अलग-अलग थीम और 20 कलर्स को चुन सकते हैं। रिपोर्ट के माध्यम से यह भी पता चला है कि चैट को ज्यादा अच्छा एक्सपीरियंस बनाने के लिए कस्टमाइज ऑप्शन को भी रखा जाएगा। इस खास बातचीत के अंदर विशेष थीम को आप चुनकर उसके जरिए अपनी स्क्रीन को अलग कर सकते हैं, जिससे पर्सनल, वर्क, ग्रुप चैट सभी को अलग-अलग रखा जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फीचर वर्तमान में लिमिटेड यूजर्स को दिया गया है, जिससे इसकी जांच की जा सके और बाद में सभी के लिए इसे उपलब्ध करा दिया जाएगा।