WhatsApp Pay क्या है ये फीचर जानें सब कुछ। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: WhatsApp जल्द ही भारत में बिल पेमेंट फीचर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp के Beta वर्जन 2.25.3.15 में इस नए फीचर के संकेत मिले हैं। यह अपडेट दिखाता है कि Meta अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज का विस्तार कर रहा है और भारत में डिजिटल भुगतान को और आसान बनाने की दिशा में काम कर रहा है।
वर्तमान में, भारत में WhatsApp उपयोगकर्ता UPI (Unified Payments Interface) के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और बिजनेस पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन अब Meta एक ऐसा फीचर लाने की योजना बना रहा है, जिससे यूजर्स सीधे WhatsApp से ही अपने जरूरी बिलों का भुगतान कर सकेंगे।
WhatsApp Beta वर्जन के अनुसार, यह नया फीचर इन कैटेगरी के बिलों के भुगतान की सुविधा देगा:
भारत में WhatsApp के 40 करोड़ से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं, जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बनाते हैं। WhatsApp Pay पहले से ही UPI ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है, लेकिन नया बिल भुगतान फीचर इसे PhonePe, Google Pay और Paytm जैसी सेवाओं का सीधा प्रतिद्वंद्वी बना सकता है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
हालांकि, अभी तक Meta या WhatsApp की ओर से इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन Beta वर्जन में मिले कोड संकेत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि जल्द ही इसकी टेस्टिंग शुरू हो सकती है और आने वाले अपडेट में इसे उपयोगकर्ताओं के लिए रोलआउट किया जा सकता है।