Whatsapp को नया फीचर आएगा आपके काम। (सौ. Freepik)
व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब यूजर्स किसी अनजान व्यक्ति से चैट करते समय अपना मोबाइल नंबर छुपा सकेंगे। कंपनी एक नया प्राइवेसी फीचर लॉन्च करने जा रही है, जिसमें बातचीत यूजरनेम के जरिए होगी। यानी, अब किसी से कनेक्ट करने के लिए नंबर शेयर करना जरूरी नहीं होगा।
इस अपडेट के तहत यूजर्स अपना एक यूनिक यूजरनेम बना सकेंगे, जिसे सर्च करके दूसरे लोग उनसे चैट शुरू कर पाएंगे। खास बात यह है कि जिनके पास आपका मोबाइल नंबर नहीं है, उन्हें केवल आपका यूजरनेम दिखेगा, नंबर नहीं।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह फीचर सिर्फ अनजान लोगों पर लागू होगा या सभी कॉन्टैक्ट्स पर। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर कोई ऐसा व्यक्ति जिसे आपका नंबर नहीं पता है, आपसे संपर्क करता है, तो उसे केवल आपका यूजरनेम दिखाई देगा।
अमेरिका में 184 मिलियन यूजर्स का डेटा लीक, पासवर्ड और लॉग-इन लिंक तक हुए उजागर
यदि आप बाद में अपना यूजरनेम बदलते हैं, तो आपके कॉन्टैक्ट्स को इसका नोटिफिकेशन मिलेगा, ठीक वैसे ही जैसे अभी प्रोफाइल फोटो या स्टेटस बदलने पर आता है।
इस डिजिटल युग में जहां हर कोई अपनी निजता को लेकर सतर्क है, यह नया फीचर व्हाट्सऐप को और भी सुरक्षित और भरोसेमंद बना देगा। अब यूजर्स बिना किसी डर या झिझक के किसी से भी बातचीत कर सकेंगे – वह भी बिना अपनी पर्सनल जानकारी शेयर किए।