नई दिल्ली: Apple आज यानी 14 सितंबर को iPhone 13 सीरीज (iPhone 13 Series) लॉन्च होने वाला है। इसका लॉन्चिंग इवेंट रात 10:30 बजे से शुरू होगा। कंपनी इस सीरीज को एक वर्चुअल ‘कैलिफ़ोर्निया स्ट्रीमिंग’ इवेंट (California Streaming Event) में पेश करेगी। जिसक इनवाइट पिछले सप्ताह ही मीडिया को भेज दिया गया था। इस सीरीज से जुड़ी कई लीक्स भी सामने आ चुकी है। हालांकि, Apple इस साल लीक्स को रोकने में काफी हद तक कामयाब भी रही है। लेकिन अगर, अफवाहों की मानें तो कंपनी ने जो वर्जन पिछले साल लॉन्च किए थे, उनकी तुलना में iPhone 13 रेंज में छोटे नॉच हो सकते हैं।
इस इवेंट में कंपनी Apple Watch Series 7 स्मार्टवॉच के साथ, इवेंट में iPhone 13 रेंज का ऐलान भी करने वाली है। जबकि कंपनी थर्ड जेनरेशन के AirPods को भी पेश कर सकती है। हालांकि, बाद में आए एक लीक से पता चला कि आज रात इसके बारे में कोई घोषणा शायद नहीं की जाएगी। इवेंट में iPhone 13 रेंज में चार मॉडल पेश किए जा सकते हैं। जिसके तहत iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को उतारा जा सकता है।
Apple का कैलिफ़ोर्निया स्ट्रीमिंग इवेंट आज (14 सितंबर) रात 10:30 बजे (IST) पर होगा। ऐसे में अगर आप ईवेंट देखना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए कंपनी के इन लिंक्स पर क्लिक कर देख सकते हैं।
Apple TV यूजर्स ऐप के जरिए की-नोट देख सकते हैं।
वहीं इवेंट खत्म हो जाने के बाद, इसे किसी भी समय आप Apple Podcast App में देख सके हैं।