UIDAI पर आसानी से आधार में करें बदलाव। (सौ. Freepik)
e Aadhaar UIDAI QR Code: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) अब देश भर में एक नई QR कोड आधारित e-Aadhaar प्रणाली शुरू करने जा रहा है, जिसे नवंबर 2025 तक लॉन्च किया जाएगा। इस अत्याधुनिक प्रणाली के माध्यम से, आधार कार्डधारकों को अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए अब किसी भौतिक फोटोकॉपी की आवश्यकता नहीं होगी।
UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने कहा, “देश भर में लगभग एक लाख आधार प्रमाणीकरण उपकरणों में से 2,000 से ज़्यादा उपकरणों को QR सपोर्ट के लिए अपडेट कर दिया गया है।” यानी अब पहचान सत्यापन की प्रक्रिया सिर्फ़ एक QR स्कैन से पूरी हो जाएगी, जिससे यह प्रक्रिया तेज़, सरल और कागज़ रहित हो जाएगी।
UIDAI एक नया मोबाइल e-Aadhaar ऐप भी लॉन्च करने जा रहा है, जिसके ज़रिए उपयोगकर्ता घर बैठे ही अपना नाम, पता और जन्मतिथि जैसी निजी जानकारी अपडेट कर सकेंगे। अब इसके लिए आधार सेवा केंद्र जाने की ज़रूरत नहीं होगी। यह ऐप पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बनाकर कागजी कार्रवाई को खत्म कर देगा और पहचान अपडेट करना पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो जाएगा।
UIDAI ने जानकारी दी है कि नवंबर 2025 से लोगों को केवल बायोमेट्रिक अपडेट (जैसे फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन) के लिए ही आधार केंद्रों पर जाना होगा। बाकी बदलाव मोबाइल ऐप के ज़रिए किए जा सकेंगे। इसके अलावा, UIDAI एक नई तकनीकी प्रणाली पर काम कर रहा है जिसमें पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और बिजली बिल जैसे उपयोगकर्ता दस्तावेज़ों को सीधे सरकारी डेटाबेस से प्रमाणित किया जा सकेगा।
ये भी पढ़े: ऑनलाइन दूध-ब्रेड मंगवाते हैं? सतर्क हो जाइए, डेट बदलकर बेच रहे हैं प्लेटफॉर्म्स!
QR आधारित सत्यापन प्रणाली का परीक्षण कुछ उप-पंजीयक कार्यालयों और होटल उद्योग में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जा रहा है। यह प्रणाली उपयोगकर्ता की स्पष्ट सहमति के बाद ही जानकारी साझा करेगी। इससे डेटा सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित होगी और पहचान संबंधी धोखाधड़ी के मामलों में भी कमी आएगी।
UIDAI अब 5 से 7 साल और 15 से 17 साल के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट अभियान चला रहा है। इसके लिए CBSE जैसे बोर्ड के साथ मिलकर काम किया जा रहा है ताकि बच्चों का आधार रिकॉर्ड उनकी उम्र के हिसाब से अपडेट रहे।