File Photo
नई दिल्ली. आधार कार्ड (Aadhaar card) आम नागरिक के लिए आज एक सबसे महत्वपूर्ण डाक्युमेंट है। आधार में हम से जुड़ी सारी जानकारी होती है। इसका इतेमाल सरकारी योजाना का लाभ और निजी कार्य के लिए किया जाता है। इसलिए इसे संभालकर रखना बेहद जरूरी है UIDAI ने ऐसे में आपके आधार डेटा की चोरी न हो इसलिए लॉक/अनलॉक की सुविधा को शुरू की है। जिससे आप आधार की जानकारी को सुरक्षित रख सकेंगे। चलिए जानते हैं कैसे आप अपने आधार कार्ड की डिटेल्स को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं।
UIDAI वेबसाइट के जरिए लॉक करें
UIDAI से अनलॉक कैसे करें
SMS से आधार करें Lock
आप ऑफ लाइन भी आधार पर लॉक लगा सकते हैं। इसके लिए आपको UIDAI के दिए गए नंबर 1947 पर SMS करना होगा। SMS में ‘GETOTP’ लिखकर स्पेस दें और अपने आधार के आखिरी 4 नंबर लिखकर 1947 पर भेजें। इसके बाद UIDAI आपके आधार को Lock कर देगा और आपको इसका SMS भी मिल जाएगा।
SMS से अन-लॉक कैसे करें
आधार नंबर अनलॉक करने के लिए, आपके पास वर्चुअल आईडी होनी चाहिए। अपने मोबाइल से GETOTPLAST आपके आधार नंबर के अंतिम चार अंक लिखकर 1947 पर भेजें। इसके बाद अनलॉकिंग रिक्वेस्ट को भेजें। फोन से मैसेज लिखकर UNLOCKUIDLAST अपने आधार नंबर के अंतिम चार अंक और 6 अंकों का ओटीपी लिखकर 1947 पर भेजें। आपका आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा।