
PVC Aadhaar Card, इमेज-सोशल मीडिया
PVC Aadhaar Card: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने PVC Aadhaar Card की फीस बढ़ा दी है। पहले ATM जैसा आधार कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपये फीस लगती थी। अब इसकी कीमत बढ़ गई है। अब लोगों को PVC कार्ड बनवाने के लिए 75 रुपये देने होंगे। नई कीमत 1 जनवरी से लागू हो गई है। वैसे, इसे ऑर्डर करने की प्रक्रिया में बदलाव नहीं किया गया है।
आधार पीवीसी कार्ड, myAadhaar पोर्टल या mAadhaar ऐप के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस आधार नंबर चाहिए होता है। ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके घर आ जाएगा। आधार कार्ड में दिए गए पते पर ही आधार पीवीसी कार्ड भेजा जाएगा।
UIDAI ने आधार पीवीसी कार्ड का शुल्क 50 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये कर दिया है। इस नई कीमत में टैक्स और डिलीवरी चार्ज शामिल हैं। बता दें, 2020 में यह सर्विस शुरू होने के बाद पहली बार इसका शुल्क बढ़ाया गया है। आधार पीवीसी कार्ड, प्लास्टिक का बना आधार कार्ड होता है, जिसे आसानी से जेब में रख सकते हैं। यह दिखने में ATM कार्ड जैसा लगता है। कागज वाले आधार कार्ड से ज्यादा टिकाऊ होता है। आसानी से फटता नहीं है। इस कार्ड में सुरक्षा के अतिरिक्त फीचर्स होते हैं। यह कार्ड बिल्कुल आपके रेगुलर आधार लेटर और ई-आधार डॉक्यूमेंट की तरह ही मान्य है।
ऑनलाइन ऑर्डर करने के कुछ दिन बाद PVC Aadhaar Card आपके घर आ जाता है। ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद UIDAI प्रिंटेड पीवीसी कार्ड को 5 वर्किंग डेज में इंडिया पोस्ट को भेज देता है। इसके बाद कार्ड को स्पीड पोस्ट के माध्यम से आधार डेटाबेस से जुड़े पते पर डिलीवर किया जाता है। डिलीवरी का समय आपके लोकेशन के आधार पर सामान्य डाक समय जितना होता है। मतलब जितने समय में स्पीड पोस्ट आपके लोकेशन तक कोई पार्सल पहुंचाने में लेता है। उतने समय में वह पीवीसी आधार कार्ड भेज देगा।
यह भी पढ़ें: अब WhatsApp से करें आधार कार्ड डाउनलोड, जानिए आसान तरीका






