TCS ने Ratan Tata के जाने के बाद अपनी कमाई के आंकड़े को बताने की बात की है। (सौ. X)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Tata Consultancy Services (TCS) आज अपनी कमाई के आंकड़े बताने वाली है। इसमें लोगों का कहना है कि उनकी कमाई पहले से ज्यादा हुई है। वहीं टाटा कंपनी के पूर्व प्रमुख रतन टाटा के निधन के बाद TCS ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया है। ऐसे में कंपनी ने कहा है कि वह अपनी कमाई के आंकड़ों को बोर्ड मीटिंग के बाद बताने वाली है।
कंपनी ने बताया है कि शाम 7 बजे सभी विश्लेषकों के साथ मीटिंग होने वाली है, लेकिन आज शाम 5:30 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में सभी नए फैसले और बातों को आज की मीटिंग में ही किया जाएगा।
ये भी पढ़े: क्यों लगा Google पर 2.4 अरब का जुर्माना, इस कारण से झेलनी पड़ी परेशानी
मिली जानकारी के मुताबिक, TCS को 9% का मुनाफा हुआ है, जिसके बाद कंपनी का मुनाफा 12,040 करोड़ हो चुका है, जो कि पिछले साल 11,074 करोड़ का था। कंपनी की कमाई की बात करें तो यह 5% बढ़ गई है। इसी के साथ जून 2024 में कंपनी ने 62,613 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि पिछले साल यह केवल 59,381 करोड़ ही थी।
ये भी पढ़े: Ratan Tata ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में मचाया था तहलका, फोन पर बात करना हो गया था सस्ता
सुंदर पिचाई ने X पर लिखा कि गूगल में रतन टाटा से आखिरी बार मिले थे। हमने Waymo के बारे में बात की और उनके विचार सुनकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने रतन टाटा के काम और उनके अच्छे कामों की तारीफ करते हुए भारत के कई लोगों को बिजनेस चलाना सीखने वाला भी बताया। सुंदर ने कहा कि रतन टाटा भारत को बहुत आगे बढ़ाने वाले थे। उन्होंने यह भी कहा कि रतन टाटा के परिवार वालों को बहुत दुख हुआ होगा कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे।