Google के ऊपर मुश्किलों का पहाड़ टूट गया है जिसके बाद उसको अरबों रुपये गवाने पड़े है। (सौ. Google)
नवभारत डिजिटल डेस्क. गूगल के लिए परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे में गूगल के ऊपर लगाए गए जुर्माने की आखिरी तारीख पर उनकी हार हुई, जिसके बाद कई सारे बदलाव देखे जाएंगे।
प्रमुख टेक कंपनी गूगल को प्रतिस्पर्धा मानकों के उल्लंघन मामले में यूरोपीय संघ (ईयू) द्वारा उस पर लगाए गए 2.4 अरब यूरो के जुर्माने के खिलाफ अंतिम अपील में हार का सामना करना पड़ा है। इंटरनेट पर सर्च के दौरान अपने खरीद सुझावों को प्रतिद्वंद्वियों पर अवैध बढ़त देने के मामले में यूरोपीय संघ की निचली अदालत ने गूगल पर 2.4 अरब यूरो (2.7 अरब अमेरिकी डॉलर) का भारी जुर्माना लगाया था। इस फैसले के खिलाफ गूगल ने यूरोपीय संघ के ‘कोर्ट ऑफ जस्टिस’ में अपील की थी। यूरोपीय संघ के न्यायालय ने मंगलवार को निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा।
ये भी पढ़े: Ratan Tata ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में मचाया था तहलका, फोन पर बात करना हो गया था सस्ता
इसमें ईयू के शीर्ष प्रतिस्पर्धा रोधी प्रवर्तक यूरोपीय आयोग द्वारा लगाए गए जुर्माने के खिलाफ कंपनी की अपील को खारिज कर दिया गया। गूगल ने बयान जारी कर बताया कि वह न्यायालय के निर्णय से बेहद निराश हैं, जो केवल कुछ खास तथ्यों पर ही आधारित है। कंपनी ने यह भी बताया कि उसने 2017 में आयोग के निर्णय का अनुपालन करने के लिए बदलाव किए थे।