Low Budget Laptops जो आपके लिए सही होगा। (सौ. Primebook)
Cheap AI Laptops: कम बजट में नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए Primebook ने बड़ा ऑफर पेश किया है। कंपनी ने Primebook 2 Pro और Primebook 2 Max नाम से दो नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं। दोनों ही लैपटॉप्स को स्टूडेंट्स, फ्रीलांसर, कंटेंट क्रिएटर्स और कोडर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि इन मॉडलों के जरिए उसका मकसद AI लैपटॉप को आम लोगों तक पहुंचाना है।
भारत में Primebook 2 Pro की कीमत ₹17,990 और Primebook 2 Max की कीमत ₹19,990 रखी गई है। ग्राहक इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि कंपनी की साइट से पेमेंट करते समय एडवांस भुगतान करने पर ग्राहकों को ₹500 की अतिरिक्त छूट मिलेगी। बाजार में इनका मुकाबला Acer Aspire 3, Lenovo Chromebook, ASUS Chromebook और Lenovo IdeaPad 3 जैसे पॉपुलर मॉडलों से होगा।
दोनों ही मॉडल्स PrimeOS 3.0 पर काम करते हैं, जो Android 15 पर आधारित है। इनमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है, जो स्मूद परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग के लिए जाना जाता है। इसके साथ 8GB RAM की सुविधा मिलती है।
दोनों ही लैपटॉप्स में 1440p वेबकैम, नॉइज कैंसलिंग माइक्रोफोन, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ डुअल USB-A और USB-C पोर्ट्स दिए गए हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि इतने किफायती दाम में कंपनी ने इसमें बैकलिट कीबोर्ड भी शामिल किया है। इसके अलावा, ये लैपटॉप्स AI कम्पैनियन और AI पावर्ड ग्लोबल सर्च जैसे एडवांस इनबिल्ट AI फीचर्स से लैस हैं।