
Laptop को कैसे करें साफ। (सौ. Pixabay)
Laptop Screen Cleaning Tips: Laptop हमारे रोजमर्रा के काम का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन लगातार इस्तेमाल से इसकी स्क्रीन पर धूल, उंगलियों के निशान और दाग जम जाते हैं। इससे न केवल विजिबिलिटी कम होती है, बल्कि यूजर एक्सपीरियंस भी प्रभावित होता है। ऐसे में सफाई करते समय जरा सी गलती आपकी स्क्रीन की प्रोटेक्टिव कोटिंग को नुकसान पहुंचा सकती है या स्क्रीन क्रैक भी हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि सफाई सही तरीके और सावधानी से की जाए।
स्क्रीन की सफाई करने से पहले लैपटॉप को पूरी तरह बंद कर दें और पावर सोर्स से डिस्कनेक्ट करें। अगर डिवाइस गर्म है तो उसे ठंडा होने का समय दें। हल्की धूल या फिंगरप्रिंट साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें, जो स्क्रीन पर खरोंच नहीं डालता।
अगर स्क्रीन पर जिद्दी निशान या दाग हैं, तो डिस्टिल्ड वाटर (Distilled Water) का हल्का स्प्रे कपड़े पर डालकर साफ करें ध्यान रहे, सीधे स्क्रीन पर पानी न डालें। कोनों और एज से धूल हटाने के लिए एयर कंप्रेशर का इस्तेमाल करें, पर अत्यधिक दबाव से बचें। अगर आप चाहें तो क्लिनिंग वाइप्स का उपयोग भी कर सकते हैं, बशर्ते वे स्क्रीन-सेफ हों। सफाई के बाद लैपटॉप को दोबारा ऑन करने से पहले पूरी तरह सूखने दें।
ये भी पढ़े: OLED, QLED और Mini-LED में क्या है फर्क, कौन-सा टीवी आपके लिए रहेगा बेस्ट?
अगर आप इन आसान तरीकों का पालन करेंगे, तो आपकी लैपटॉप स्क्रीन हमेशा साफ, चमकदार और नई जैसी बनी रहेगी। थोड़ी सी सावधानी न सिर्फ स्क्रीन की लाइफ बढ़ाएगी बल्कि आपके काम करने का अनुभव भी और बेहतर बना देगी।






