
Bsnl का खास प्लान। (सौ. BSNL)
BSNL Recharge Plan Tariff Hike 20 Percent: BSNL ने अपने कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की वैलेडिटी चुपचाप कम कर दी है, जिसके बाद ये पैक पहले से महंगे साबित हो रहे हैं। कंपनी भले ही यह दावा कर रही हो कि उसने किसी प्लान की कीमत नहीं बढ़ाई, लेकिन वैलेडिटी कम करने से यूजर्स को अब समान लाभ के लिए ज्यादा बार रिचार्ज कराना पड़ेगा। टेलीकॉम इंडस्ट्री में चल रही टैरिफ हाइक की खबरों के बीच BSNL का यह कदम ग्राहकों के लिए परेशानियां बढ़ा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार निजी कंपनियां 1 दिसंबर से अपने प्लान महंगे कर सकती हैं, ऐसे में BSNL का वैलेडिटी घटाना भी एक तरह से अप्रत्यक्ष टैरिफ हाइक माना जा रहा है।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL, Airtel और Jio को टक्कर देने के लिए 4G सर्विस और नए प्लान लगातार लॉन्च कर रही है, लेकिन ग्राहक अभी भी सेवाओं से संतुष्ट नहीं हैं। यूजर्स का आरोप है कि कंपनी धीरे-धीरे वैलेडिटी घटाकर प्लान्स महंगे कर रही है। ना इंटरनेट स्पीड में बड़ा सुधार दिख रहा है और ना ही किफायती प्लान्स की सुविधा मिल रही है। BSNL की यह रणनीति यूजर्स के बीच नाराज़गी पैदा कर रही है।
पहले इस प्लान में 15 दिन की वैलेडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 50MB डेटा मिलता था। अब नया पैक सिर्फ 14 दिनों के लिए वैलिड रहेगा।
कंपनी का लोकप्रिय 107 रुपये वाला प्लान पहले 28 दिन के लिए वैलिड था, जिसमें 200 मिनट कॉलिंग और 3GB डेटा मिलता था। अब इसकी वैलेडिटी घटाकर 22 दिन कर दी गई है। यूजर्स का कहना है कि यह बदलाव सीधे तौर पर 20 प्रतिशत टैरिफ हाइक है।
BSNL के 197 रुपये वाले पैक की वैलेडिटी 48 दिन से घटाकर 42 दिन कर दी गई है। प्लान में पहले की तरह 4GB डेटा और 300 मिनट कॉलिंग ही मिलेगी, लेकिन दिनों की कमी से यह पैक अब महंगा हो गया है।
इस प्लान में रोज 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। पहले इसकी वैलेडिटी 25 दिन थी, जिसे अब घटाकर 24 दिन कर दिया गया है।
इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग और 5GB डेटा मिलता है। पहले यह 25 दिन के लिए वैलिड था, अब यूजर्स इसे सिर्फ 24 दिन तक इस्तेमाल कर सकेंगे।
ये भी पढ़े: iPhone यूज़र्स के लिए WhatsApp का बड़ा तोहफ़ा, एक ही डिवाइस पर चल सकेंगे मल्टीपल अकाउंट
सोशल मीडिया पर यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि BSNL चुपचाप वैलेडिटी घटाकर प्लान्स को महंगा कर रहा है। कई लोग एक्स पर इस बदलाव को लेकर पोस्ट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि BSNL की यह रणनीति उसके ग्राहकों की संख्या पर नकारात्मक असर डाल सकती है।






