Reliance AGM 2024
Reliance AGM 2024. देश की बड़ी कंपनी रिलायंस डिजिटल आज अपने 47th एनिवर्सरी जनरल मीटिंग के दौरान दोपहर 2 बजें एक बड़े फैसले को अनाउंस करने वाली है। हर साल की तरह AGM में रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी अपने यूजर्स के लिए कुछ नई आंउसमेंट करेंगे। ऐसे में एक नए फोन की अनाउंसमेंट का अंदाजा लगाया जा रहे हैं। जो 5G होने के साथ ही लोगों के बजट में भी रहेगा। ऐसे में यूजर्स को किस तरह की खुशखबरी मिलने वाली है। यह देखने वाली बात होगी की कंपनी किस तरह की अनांउसमेंट करने वाले है।
आज 2 बजे रिलायंस कुछ नई घोषणाओं को कर सकता है। रिपोर्ट्स के माध्यम से बताएं तो इस मीटिंग में मुकेश अंबानी भारतीय केंद्रीय हनुमान AI के लिए एक्सप्रेस प्लान की घोषणा करने वाले हैं। जैसा कि हम जानते ही हैं गूगल और एप्पल समेत कई बड़ी कंपनियां है जो अपने AI को बाजार में उतर चुकी है। ऐसे में जिओ भी इस दौड़ में शामिल होने वाला है। बता दे कि इस साल भारत केंद्रित हनुमान AI लांच होने वाला है और मुकेश अंबानी अपने एक्सपेंशन प्लान ला सकते हैं। हनुमान AI को हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़ और उड़ीसा समेत 98 विदेशी भाषाओं में भी सपोर्ट मिलेगा।
ये भी पढ़े: इस ट्रिक से असली-नकली Charger का करें पता, देर होने से पहले देखे डिफरेंस
इसके साथ ही जानकारी के अनुसार पता चला है कि जियो 5G सर्विसेस को देश भर में शुरू किया जाएगा लेकिन अभी तक इसके नेटवर्क का एक्सपेंशन बाकी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मीटिंग में कंपनी जिओ 5G नेटवर्क की एक्सपेंशन और यूजर्स के फायदे के बारे में भी कुछ डिटेल्स शेयर कर सकती है।
ये भी पढ़े: iQOO Z9s सेल की हुई शुरुआत, शानदार फीचर्स और दमदार लुक 20 हजार में मिलेगा सब
काफी समय से ही इस तरह के आकास लगाया जा रहे थे कि जिओ अपना सबसे सस्ता फोन लॉन्च कर सकता है। जियो फोन 4G के बाद आप कंपनी जिओ फोन 5G पर काम कर रही है और जल्दी से बाजार में उतरेगी जो की सबसे सस्ता 5G फोन भी होगा। रिपोर्ट के माध्यम से पता चला है कि रिलायंस इंडस्ट्री के मीटिंग के दौरान अफॉर्डेबल जिओ फोन 5G की भी अनाउंसमेंट हो सकती है।