Phone Charger
Phone Charger. फोन खरीदते समय हम उसके चार्जर का भी पूरा ध्यान रखते हैं। आमतौर पर स्मार्टफोन के चार्जर थोड़ी कीमत में ज्यादा होते हैं लेकिन बाजार में सेम टू सेम अलग चार्जर कम कीमत पर भी मिल जाते हैं लेकिन वह हमारे फोन के लिए सही नहीं होते। ऐसे में आप कैसे पता कर सकते हैं कि बाजार से खरीदने वाले चार्जर आपको असली दिए जा रहे हैं, या नकली इस खबर के माध्यम से हम आपको कुछ फर्क के बारे में बताएंगे।
अगर आप असली और नकली चार्जर में फर्क देखना चाहते हैं। तो आपको BIS R-number नंबर चेक करना जरूरी है, जो की भारती मानक ब्यूरो का रजिस्ट्रेशन नंबर होता है। असली और नकली चार्जर का पता इससे बढ़े आराम से चल सकता है।
ये भी पढ़े: iQOO Z9s सेल की हुई शुरुआत, शानदार फीचर्स और दमदार लुक 20 हजार में मिलेगा सब
चार्जर की जांच के लिए आपको अपने फोन में एक खास ऐप इंस्टॉल करना होगा। जो की UMANG ऐप है। इसे डाउनलोड करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल बनानी है। जिसके बाद आपके होम पेज पर जाकर BIS R number verify सर्च करना है। BIS R number verify ओपन होने पर CRS के तहत verify R-number शो हो जाएगा। जिस पर आप क्लिक कर सकते हैं, ओपन होने के बाद आपको अपने चार्जर का R-Number इंटर करना है। जो की प्रोडक्ट के लेवल पर मौजूद होता है। जहां कीमत है स्पेसिफिकेशन सॉफ्टवेयर की जा सकती है।