iQOO Z9s
iQOO Z9s. भारत में अब iQOO सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। जिसमें iQOO Z9s और Z9s Pro शामिल हैं। बता दें कि Z9s Pro पहले से ही बाजार में अवेलेबल है। जिसमें Z9s की आज पहली सेल है। इस स्मार्टफोन की खासियत के बारे में बताए तो इसमें स्मार्टफोन्स स्ट्रांग मिड-रेंज कंटेंडर्स, स्टाइलिश डिजाइन्स, पारर्मेंस-फोकस्ड डिवाइसेज के साथ लेगेसी को दिखाता है। वहीं ये फोन कॉम्पिटिल प्राइसेज पर प्रीमियम फीचर्स ऑफर करता है। ऐसे में इस फोन के बारे में और भी चीजे जानते है।
128GB की स्टोरेज के साथ ये फोन 19,999 से शुरू होता है। इस फोन में 8GB RAM के साथ 256GB वाला मॉडल 21,999 रुपए में आपको मिल जाएगा। इसके अलावा 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाला फोन 23,999 रुपए में मिल जाएगा। जो की आज यानी 29 अगस्त को अमेज़ॉन पर ओन्क्स ग्रीन और टाइटेनिम मैट कलर्स में लिया जा सकता है।
ये भी पढ़े: भारत में Apple पैदा करेगी नौकरियां, 6 लाख लोगों को मिल सकता है रोजगार
फोन की खासियत के बारें में बताए तो iQOO Z9s एक बेहद ही स्लीक और पावरफुल स्मार्टफोन है। जो की आपको टाइटेनियम मैट और ओनिक्स ग्रीन में मिल जाएगा। ये फोन डिजाइन में बहुत पतला और हल्का होने के साथ 16.372 cm ऊंचाई, 7.500 cm चौड़ाई और 0.749 cm मोटाई के साथ आता है। आखिर में बात दें कि टाइटेनियम मैट वर्ज़न का वजन 180 ग्राम का है, दूसरी तरफ ओनिक्स ग्रीन का वज़न 182 ग्राम है।
ये भी पढ़े: X (ट्विटर ) एक बार फिर हुआ ग्लोबल आउटेज का शिकार, लोगों करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना
iQOO Z9s MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर से पावर्ड है, जिससे फोन स्मूथ और एफिशिएंट परफॉकर्मेंस देता है। इस फोन को आप दो RAM 8GB और 128GB में ले सकते है। इसके साथ ही फोन में स्टोरेज ऑप्शंस भी फ्लेक्सिबल है। जिसमें 128GB और 256GB अवेलेबल है, जिसका इस्तेमाल आप ऐप्स, फोटोज और वीडियोस के लिए कर सकते है। डिवाइस 5500 mAh की बड़ी बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है।